- उज्जैन में सनसनीखेज वारदात: केंद्रीय विद्यालय के छात्र की झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी ...
- महाकाल मंदिर में अवैध वसूली पर सख्ती, अब सीधे भक्तों से होगा फीडबैक: प्रशासन ने लागू की "जीरो टालरेंस पॉलिसी", भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं!
- CCTV में कैद हुआ ‘साड़ी वाला चोर’, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर बनाया प्लान: साड़ी पहनकर चुराए 70 हजार, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा!
- महाकाल मंदिर की सुरक्षा पर संकट! वेतन न मिलने से नाराज़ गार्ड्स ने ड्यूटी पर आना छोड़ा, 6 महीने से नहीं हुआ भुगतान!
- भस्म आरती: रजत आभूषण, मुकुट और रुद्राक्ष से सजा बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, दिव्य स्वरूप में हुए दर्शन!
सुजलाम पीएम आवास गृह:152 परिवारों को आज मिलेगा सपनों का घर, सीएम कराएंगे गृह प्रवेश

कानीपुरा स्थित सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह, जाे आखिरकार बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 152 परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे। आयोजन से पहले मल्टी पर मंगल गीत का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी हितग्राही पहुंचे और नए घर मिलने की खुशी को महापौर सहित पार्षदों के साथ सांझा किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
कानीपुरा स्थित सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह के 152 ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाइयों का निर्माण निगम द्वारा करवाया गया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में संपूर्ण शहर मे मनाया जा रहा है। गृह प्रवेश उत्सव का शुभारंभ रविवार को शहर के वार्डों में मंगल गीत गाकर किया गया।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों का लंबे समय का सपना साकार होने जा रहा है। उन्हें उनके सपनों का आशियाना मिलने जा रहा है। नगर निगम द्वारा कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 152 ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाइयों का निर्माण करवाया गया है, जिसका नाम सुजलाम आवास गृह रखा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कानीपुरा आवासीय इकाइयों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जाएगा। इस मौके पर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, शिवेंद्र तिवारी सहित पार्षद मौजूद रहेंगे।
चुनौती : मंछामन स्थित मल्टी को जल्द पूरा करना
कानीपुरा के साथ ही मंछामन में मल्टी में बीपीएल कार्डधारकों को फ्लैट देने की योजना तैयार हुई। अभी भी कानीपुरा में एक मल्टी और मंछामन का काम अधूरा है, जिसे पूरा करना निगम के लिए बड़ी चुनौती है। कानीपुरा स्थित जिस मल्टी का सीएम उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, उसके बनने की कहानी भी काफी पेचीदा रही।
पहले जिस ठेकेदार को ठेका दिया। उसने काम बंद कर दिया। दूसरे ठेकेदार को जिम्मेदारी दी तो बजट की कमी आड़े आ गई। अब इसका काम पूरा हो गया है और आज से लोगों को घर भी मिल जाएंगे लेकिन दूसरी मल्टी को पूरा किया जाना जरूरी है।