- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
अखंड रामायण यानी राम के चरित्र को जन-जन तक पहुचना और इससे पुण्य प्राप्ति के साथ समाज चेतना फैलती है :माखन सिंह चौहान
अखंड रामायण यानी राम के चरित्र को जन-जन तक पहुचना और इससे पुण्य प्राप्ति के साथ समाज चेतना फैलती है :माखन सिंह चौहान
उज्जैन।उज्जैन शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म ध्वजा को फहराने के लिए दंदरौआ धाम सरकार डॉ हनुमान भक्त मंडल द्वारा संकल्पित “108 अखंड रामायण-108 मोहल्ले” की आज्ञा बाबा महाकाल से लेने हेतु सकल हिन्दू समाज के लोग आज्ञा यात्रा में निकले यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व एक कार्यक्रम पशुपतिनाथ मंदिर चमुंडा चौराहे पर हुआ,जिसमें शहर के गणमान्यजन और समाज प्रमुख उपस्थित हुए।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक भानु भदौरिया नें बताया कि इस कार्यक्रम में संत समाज और मप्र तीर्थ मेला प्राधिकरण के चेयरमैन श्री माखन सिंह जी चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ।इस अवसर पर संत समाज से महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम भिंड,महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 शैलेशानन्द जी महाराज,भर्तहरि गुफा गादीपति श्री रामनाथ जी महाराज,महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा इंदौर,महामंडलेश्वर राम कृष्णाचार्य जी महाराज,दंडी स्वामी गजानंद जी महाराज,मनीष दास जी महाराज,रविदास अखाड़े के भगवान दास जी ने आज्ञा यात्रा को आशीर्वाद दिया,कार्यक्रम में संसाद अनिल फ़िरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल,जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष जी उपाध्याय,पूर्व आई.जी पी.एस. सी. बोर्ड के सदस्य रमण सिंह सिकरवार जी,पूर्व कुलपति रामराजेश मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष नगर विवेक जोशी,ग्रामीण बहादुर सिंह बोरमुण्डला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया,कार्यकारी अध्यक्ष काँग्रेस जितेंद्र तिलकर,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अमरदीप जी मोरया,युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह,अनिल सिंह चंदेल,हेमंत त्रिवेदी जी राजेश सिंह कुशवाह,किशोर सिंह भदौरिया,सहित विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख उपस्थित थे।
चल समारोह चमुंडा माता मंदिर से मालीपुरा,दौलतगंज, नई सड़क,गोपाल मंदिर,पाटनी बाज़ार होते हुए महाकाल मंदिर पर जल चढ़ा कर समापन हुआ।
इस अवसर पर इकबाल सिंह गांधी, अनिल जैन कलुहेड़ा, रजत मेहता,सशील श्रीवास,शिवेंद्र तिवारी,योगेश्वरी राठौर,विकास मालवीय,गोपाल बलवानी,अजय तिवारी,परेश कुलकर्णी,राजकुमार बंसीवाल,अमरीश तिवारी,विकास खात्री,नरेश भदौरिया,प्रह्लाद सोनगरा,
संचालन अचला शर्मा ने किया,आभार महेंद्र पाल ने किया
भवदीय
भानु भदौरिया
कार्यक्रम संयोजक
9826073532