अनुपमा के सितार वादन, संदीप के कथक ने किया मुग्ध

कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में मप्र संस्कृति संचालनालय आैर शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पं. भातखंडे स्मृति संगीत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बैंगलुरु की अनुपमा भागवत ने सितार वादन की पहली प्रस्तुति दी। उन्होंने राग श्याम कल्याण से शुरुआत करते हुए आलाप, जोड़, दो बंदिशें सुनाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर संगत इंदौर के हितेंद्र दीक्षित ने की। इनके बाद कोलकाता के संदीप मल्लिक ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।

 गुरु वंदना से प्रस्तुति की शुरुआत करते हुए उन्होंने घुंघरू के माध्यम से नाद वंदना, शुद्ध कथक नृत्य तीन ताल में, ठाठ, तोड़े, तिहाई, गत, कवित्त आदि की नृत्य प्रस्तुति दी। अंत में अभिनय पक्ष में श्री वंदना ततकार से समापन किया।

Leave a Comment