- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आज शहर पहुंचेंगे डॉ.जटिया, निकलेगी स्वागत रैली
भाजपा की ओर से राज्य सभा के लिए नामांकन भरने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया आज शहर पहुंचेंगे। इस दौरान भाजपा द्वारा डॉ.जटिया की स्वागत रैली भी निकाली जाएगी। भाजपा द्वारा स्वागत रैली की व्यापक तैयारी की जा रही है। दरअसल भाजपा की ओर से राज्य सभा का नामांकन भरने और राज्य सभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. जटिया का पहली बार नगर आगमन होगा। जिसे लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से रैली का आयोजन भी किया जाएगा। प्रातः करीब 11 श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के साथ रैली का शुभारंभ होगा। रैली की शुरूआत श्री महाकाल मैदान से होगी गुदरी, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली आगररोड़ स्थित सामाजिक न्याय परिसर पहुंचेगी। भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी जयप्रकाश जूनवाल और भाजपा आईटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक सचिन सक्सेना ने बताया कि रैली को सफल बनाने की अपील मप्र राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, बहादुरसिंह चैहान, दिलीपसिंह शेखावत, अनिल फिरोजिया, मुकेश पंड्या, सतीश मालवीय, महापौर रामेश्वर अखंड, नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, हज कमेटी अध्यक्ष सनवर पटेल, सिंहस्थ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, पूर्व विधायक शिवा कोटवानी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, किशोर खंडेलवाल, अशोक प्रजापत, जयप्रकाश जूनवाल, सत्यनारायण चैहान, विवेक जोशी, श्रीराम तिवारी, रामचंद्र कोरट, शीलकुमार लश्करी, विजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुरेश गिरी, धनेश्वरी जोशी, विनीता शर्मा, विमल पगारिया, कृष्णा चैहान, दुर्गा परमार, शीतल भागवत, मुकेश टटवाल, ऋषिराज अरोरा, भारती वर्मा, पवन गेहलोत, बुद्धिविलास उपाध्याय, विशाल राजौरिया, राजश्री जोशी, शुभम् मेहता, वीरेंद्र काले, जयंत गरूड, सत्यनारायण खोईवाल, केसरसिंह पटेल, सतीश राठौर, जफ्फार भाई, अशोक देवड़ा आदि ने की है।