- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
उज्जैन:हत्या के संदेही ने थाने में खाया जहर
उज्जैन। उज्जैन-इंदौर बायपास शक्करवासा रोड़ किनारे नानाखेड़ा पुलिस को रविवार सुबह एक युवक की लाश मिली जिसके चेहरे व सिर पर चोंट के निशान थे।
हत्या के बाद मृतक की पहचान छुपाने के लिये उसके शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश भी की गई थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के प्रयास करते हुए हत्यारों की तलाश प्रारंभ की जिसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। सुबह एक संदेही ने थाने में सल्फास गटक ली जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
शक्करवासा रोड़ किनारे जिस व्यक्ति की लाश मिली उसकी जेब से भगवान राठौर निवासी दानीगेट लिखा था। जबकि मृतक के हाथ पर सुरेश गोयल नाम गुदा है। पुलिस भगवान सिंह की तलाश में दानीगेट पहुंची तो भगवान सिंह घर पर मिला। पूछताछ में भगवान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सहकारी बैंक में प्यून है, डेढ़ साल पहले आधार कार्ड गुम हुआ था, नया बनवा लिया, मृतक की जेब में यह आधार कार्ड कैसे पहुंचा नहीं जानता। पुलिस को भगवान राठौर द्वारा दी गई जानकारी अधूरी थी।
इस पर पुलिस ने भगवान को थाने बुलाकर पूछताछ प्रारंभ की। इसी के साथ भगवान राठौर के कथित पुत्र मुकेश को भी पुलिस ने थाने बुलवाया। मुकेश सुबह नानाखेड़ा थाने पहुंचा, उसे शंका थी कि सुरेश गोयल की हत्या के मामले में भगवान उसे फंसा देगा इसी कारण वह अपने साथ सल्फास पावडर की पुडिय़ा लेकर थाने गया था।
पुलिस टीम सोमवार सुबह मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में लगी थी वहीं मुकेश थाने गया तो पुलिसकर्मियों ने उसके कपड़ों की जांच करने के साथ मोबाइल, पर्स आदि सामान लेकर अलग रख दिया और उसे लॉकअप में डाल दिया। मुकेश ने बताया कि बिना जुर्म के पुलिस व कथित पिता द्वारा हत्या के मामले में फंसाने के चलते सल्फास खा लिया है। हालत बिगडऩे पर पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उसे डॉक्टर ने भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
मामला अवैध संबंधों का
गोपाल मंदिर के पीछे स्थित शनि मंदिर की गली में मुकेश रहता है। वह भगवान को अपना कथित पिता बताता है साथ ही संतोष बाई नामक महिला को मां कहता है। मुकेश स्वयं मजदूरी करता है।
पहले भी फंसा चुका है झूठे मामले में : मुकेश ने बताया कि भगवान राठौर उसका कथित पिता है और पूर्व में उसे जीवाजीगंज थाने में एक झूठे मामले में बंद करा चुका है और अब दुबारा फंसा देगा इसी की शंका था और इसी कारण उसने सल्फास गटक ली है।
मृतक परिचित था उसके साथ की थी मजदूरी : मुकेश ने बताया कि मृतक सुरेश के साथ वह मजदूरी करता था और लंबे समय तक दोनों ने साथ में मजदूरी की थी। सुरेश छत्रीचौक सराय और देवासगेट क्षेत्र में रहता था। वह मूल निवासी कहां का था और उसके परिवार के बारे में मुकेश नहीं जानता।
पूछताछ के लिये बुलाया थाने
शक्करवासा में मिली युवक की लाश के मामले में मुकेश नामक युवक को पूछताछ के लिये थाने बुलाया था, उसके कपड़ों की जांच के बाद मोबाइल आदि सामान ले लिया था और थाने में बैठाया था, मुकेश ने अपने कपड़ों में कहीं जहर की पुडिय़ा छुपा ली थी जो मौका पाकर खा ली इस कारण उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाए हैं।
-एम.एस. चौहान, एसआई नानाखेड़ा थाना
मुझे जानकारी नहीं…जांच करवाता हूं
थाने में या लॉकअप में किसी संदेही द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला गंभीर है। इसकी मुझे जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच करवाता हूं।
-सचिन अतुलकर, एसपी