MP का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क अटलजी के नाम पर होगा समर्पित

उज्जैन। प्रदेश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क शहर में बन रहा है। प्राधिकरण प्रशासन इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर समर्पित करेगा। इसका नामकरण अटलजी के नाम पर होगा। इसके लिए यूडीए की आगामी बोर्ड बैठक में पार्क का नाम भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी अनुभूति पार्क रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा। बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पार्क का नामकरण इसी नाम पर किया जाएगा।

कोठी रोड पर सिंहस्थ मेला कार्यालय के पास दिव्यांग पार्क का निर्माण यूडीए द्वारा गैर योजना मद से किया जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय ने भी इसके लिए राशि स्वीकृत की है। पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है और संभावना है कि इसी माह यह बनकर तैयार हो जाएगा। प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के निर्देश पर बोर्ड बैठक में पार्क का नामकरण भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी करने का प्रस्ताव जल्द तैयार कर बोर्ड बैठक के एजेंडा में शामिल किया जाएगा। होशंगाबाद के दिव्यांग पार्क की तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है, लेकिन यह प्रदेश का सबसे बड़ा होगा। पार्क बनने से दिव्यांगों को मनोरंजन के लिए सौगात उपलब्ध हो जाएगी।

70 फीसदी काम पूरा, केंद्र को भेजा पत्र

पार्क का काम अभी चल रहा है। 25 सितंबर तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है। प्राधिकरण प्रशासन गैर योजना मद से इस प्रोजेक्ट पर 1.06 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने इसके लिए 1.93 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पहली किस्त के रूप में 96 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। प्राधिकरण ने दूसरी किस्त के लिए केंद्र को पत्र भेजा है, जो भोपाल होते हुए दिल्ली पहुंचेगा।

एनसाइल फेब्रिक, औषधि के लगेंगे पौधे

पार्क में एयरपोर्ट पर लगने वाली एनसाइल फेब्रिक लगाई गई है। यह एयरपोर्ट पर लगती है। इससे पार्क का आकर्षक रूप देखने को मिल रहा है। पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं तथा पार्क में हरियाली भी विकसित की जा रही है। खास बात यह कि इसमें औषधीय महत्व के पौधे भी लगेंगे। यह पार्क पर्यावरण संरक्षण का केंद्र भी बनेगा

कम्युनिटी हॉल के लोकार्पण की तैयारी

महानंदानगर स्थित प्राधिकरण के कम्युनिटी हॉल को अब नया लुक और नया रूप मिल गया है। प्राधिकरण ने डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर इसका विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण किया है। इसमें मांगलिक आयोजन करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस कारण कॉलोनी व क्षेत्र के लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। कम्युनिटी हॉल में अब एक और मंजिल बढ़ाई गई है। इसमें एक हॉल व 12 कमरे बनाए गए हैं। सीढ़ी भी बढ़ाई है। इससे छत पर जाने के लिए अलग सीढ़ी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। तल मंजिल का भी नवीनीकरण कार्य किया गया है। इसकी फ्लोरिंग भी बदली गई है। इस माह के अंत तक इसका लोकार्पण कराने के लिए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल व सीईओ अभिषेक दुबे तैयारी कर रहे हैं।

प्रस्ताव लाएंगे

दिव्यांग पार्क का नामकरण भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी करने पर विचार चल रहा है। इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। पार्क का निर्माण तेजी से पूरा कराने की कोशिश कर रहे हैं। यह शहर के लिए बड़ी सौगात होगा। – जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष यूडीए

Leave a Comment