- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन के लिए दिल्ली में तैयार हो रही लग्जरी सुविधा, अगस्त से मिलेगा लाभ
उज्जैन | अगस्त माह में उज्जैन से ५ रूट पर १० लग्जरी एसी बसों का संचालन शुरू होगा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तैयार हब एण्ड स्पोक मॉडल के तहत ये बस सेवा का क्लसटर उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने तैयार किया है। पुणे की एक कंपनी ने इस सेवा अंतर्गत बस संचालन के लिए निगम से अनुबंध किया है। परिवहन विभाग द्वारा तय किराए में ही ये बसें चलेंगी। प्रयास था कि २३ जून को इंदौर में पीएम के इस सेवा के शुभारंभ दौरान ही उज्जैन में ही सेवा आरंभ हो, लेकिन बसें तैयार नहीं होने से अब अगस्त के पहले सप्ताह में इन्हें शुरू करने का प्रयास है।
सरकार ने इस सेवा को सूत्र सेवा नाम दिया है। जिसका उद्देश्य है कि निजी ऑपरेटरों की भागीदारी से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा मिल सकें। पुणे की बस ऑपरेटर कंपनी व यूसीटीएसएल के बीच बसों के संचालन का अनुंबध हो चुका है। जिस पर दिल्ली में १० एसी बसों की बॉडी तैयार हो रही है। टाटा कंपनी के चेसिस पर वर्कशॉप में बसें बन रही हैं। पहले जून तक इन बसों के आने की संभावना थी, लेकिन समय पर नहीं बन पाने से अब अगस्त में ये सेवा आरंभ हो सकेगी। लिहाजा तब सीएम जनआर्शीवाद लेकर निकलेंगे। उनके यहां आगमन पर कार्यक्रम आयोजित कर इस सेवा की शुरुआत कराई जाएगी।
उज्जैन से इन रूटों पर होगा संचालन
१- भोपाल वाया देवास, सीहोर
२ – झाबुआ वाया बडऩगर, पेटलावद
३- ग्वालियर वाया मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, गुना
४- राजगढ़ वाया कायथा, मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर
५ – नीमच वाया नागदा, जावरा, मंदसौर
दूसरी खेप में इन मार्गों पर भी संचालन
यूसीटीएसएल ने बस संचालन के दो क्लस्टर तैयार किए हैं, जिसमें उज्जैन से दूसरी खेप में ५ ओर रूटों पर संचालन होगा।
१- रतलाम वाया इंगोरिया, रूनिजा
२ – बड़वानी वाया बडऩगर, धार
३- पेटलावद वाया बडऩगर, बदनावर, छावनी
४- सीतामऊ वाया नागदा, मालाखेड़ी
५ – हरदा वाया देवास, हाटपिपल्या, नेमावर