- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन में खुलेंगी नाश्ते की दुकानें, लेकिन घर ले जाकर खाना होगा…
नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति, कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा, पेट्रोल पंप रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे
नाश्ते की दुकानों पर बैठकर किसी को भी खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे बाजार को सामान्य स्थिति में लाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बाजार की दोनों तरफ की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। वहीं शाम को यह आदेश भी प्रशासन द्वारा कर दिया है कि खाने-पीने की दुकानों पर नाश्ता-चाय, पोहा-जलेबी, कचोरी-समोसे आदि मिलने लगेंगे, लेकिन उन्हें घर पर ले जाकर ही खाना होगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू एवम लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देते हुए उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में पेट्रोल पंप प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुले रखने, चाय नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है . चाय नाश्ते की दुकानो में बैठकर चाय नाश्ता करना प्रतिबंधित किया गया है।
नाश्ता पैक करवा कर लोग घर ले जा सकेंगे। इसी तरह रात्रि कालीन कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। कर्फ्यू का प्रतिबंध मेडिकल इमरजेंसी ,अत्यावश्यक सेवा, मीडिया कर्मियों एवं मॉर्निंग वॉक करने वालों पर लागू नहीं होगा ।