उज्जैन शहर में 10 फरवरी को जलप्रदाय नहीं होगा

उज्जैन। मैंटेनेंस के कारण शहर में 10 फरवरी को जलप्रदाय नहीं होगा। पीएचई के के अनुसार बुधवार को गंभीर इंटकवेल विद्युत उपकेंद्र पर स्ट्रक्चर का सुधार कार्य, गऊघाट प्लांट पर सुधार कार्य,फ्रीगंज ओवर ब्रिज शास्त्री पार्क के अंदर पाइप लाइन का सुधार कार्य, इंदौर गेट के समीप पाइप लाइन पर वाल्व का सुधार कार्य एवं उच्च स्तरीय टंकियों पर किए जाने वाले आवश्यक सुधार कार्यों के लिए पंपिंग और टंकी भरने का काम नहीं होगा। इस दौरान पंप सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पंप बंद रहेंगे। इस कारण गुरुवार को संपूर्ण शहर में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Comment