- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
एक करोड़ की चोरी में पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, मुख्य आरोपी अभी जेल में
उज्जैन । नमक मंडी बोहरा बाखल निवासी शमसुद्दीन नागपुरवाला के घर हुई चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी करीब एक करोड़ की बताई जा रही है, जिसमें पुराने जमाने के हीरे, सोने-चांदी के जेवरात थे। नकदी 15 हजार थी। मुख्य आरोपी योगेश उर्फ बब्लू बाइक चोरी के मामले में अभी जेल में बंद है। पुलिस उसके जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही है। योगेश को हाल ही में नानाखेड़ा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजा है। उससे चोरी की चार बाइक बरामद हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे क्राइम ब्रांच पुलिस पूछताछ में जुटी है। यह भी पता चला है कि करीब 50 लाख के गहने बरामद हो चुके हैं। शमसुद्दीन ने बताया कि तीन मार्च को वह हज करने मक्का गए थे। परिवार के अन्य सदस्य इंदौर चले गए। 26 मार्च को लौटे तो देखा पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा खुला है। जैसे किसी ने चाबी से खोला हो। अलमारी भी खुली थी। उसमें रखे गहने गायब थे। गहने पुराने जमाने के थे।