- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
एटलस चौराहे पर हुआ मुशायरा आज ई टीवी उर्दू पर
उज्जैन। एटलस चौराहे पर 17 दिसम्बर को हुए अखिल भारतीय मुशायरे का प्रसारण आज शनिवार रात 9.30 बजे से 56 देशों में देखे जाने वाले चेनल ई-टीवी उर्दू पर होगा।
संस्था सदस्य नईम खान के मुताबिक 25 वर्षों से आयोजित मुशायरे का यह सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन था जिसमें डॉ. राहत इन्दौरी के साथ ही शकील जमाली दिल्ली, अशोक साहिल मुज़फफरनगर, मदनमोहन दानिश ग्वालियर, मेहशर आफरीदी रुड़की, नदीम शाद देवबंदी देवबन्द, निकहत अमरोही अमरोहा, रश्मि सबा ग्वालियर, हामिद भुसावली भुसावल, अल्तमश अब्बास रुड़की, डॉ. अनवर जलालाबादी जलालाबाद, अख्तर ग्वालियरी उज्जैन, अरुणा चौहान रायपुर, मन्नान फराज़ जबलपुर, अहमद निसार इन्दौर, नूह आलम इन्दौर ने अपना कलाम पेश किया।
कन्वीनर शकील सिद्दीक़ी पटवारी ने बताया कि उक्त ऑल इण्डिया मुशायरा की अध्यक्षता म.प्र. वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन शौक़त खान ने की जबकि मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन थे। विशेष अतिथियों में इन्दौर शहर क़ाज़ी डॉ. इशरत अली, उज्जैन शहर क़ाज़ी ख़लीकृर्रेहमान, म.प्र.कर्मचारी कल्याण आयोग अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, मनोहर बेरागी, सुल्तान शाह लाला, ज़ाहिदनूर खान, जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर डॉ. शादाब अहमद सिद्दी, इंजी. विक़ार सिद्दीक़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, सलीम देहलवी, कलीम शेख, सलीम भाई कबाड़ी (पार्षद), रहीम लाला (पार्षद), जफ़र सिद्दीकी (पार्षद), राजहुजूरसिंह गौर (पूर्व चेयरमेन-उज्जैन विकास प्राधिकरण), डॉ. आसिफ़ नागौरी उपस्थित थे। संस्था सदस्यगण शकील सिद्दीकी पटवारी, इंजी.सरफराज़ कुरैशी, रशीद खान, नईम खान, फ़ैसल सिद्दीक़ी, हाजी फहीम सिकन्दर, इकबाल कुरैशी, शाहिद खान, रईस सिद्दीकी पटवारी, मोहम्मद अली, गुड्डू भाई, शब्बीर हुसैन, ज़ाकिर खान, लतीफ खान, अज़हर नूर खान, अनवर हुसैन, इश्तियाक अहमद, रेहान कुरैशी, तनवीर शेख, डॉ.निज़ाम हाशमी, फेज़ल ग़ौरी, फ़ैज़ान कुरैशी, समद खान, सोहैल सिद्दीकी, असद नागौरी, मलंग खान, सैयद मुबीन लाला, अशफ़ाक़ मुल्तानी, रुपसिंह राजपूत, ज़ाकिर अंसारी, मोहम्मद शादाब, हाजी इक़बाल हुसैन, मोहम्मद सलीम कुरैशी, डॉ. सलीम खान, दिलशाद कुरैशी, सोहैल खान, अम्मार खान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।