- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शिक्षिका से 50 लाख रु. की धोखाधड़ी
शेयर मार्केट में लगवाये रुपये, वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया
अलखनंदा नगर में रहने वाली शासकीय स्कूल की अतिथि शिक्षिका के साथ परिचितों ने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। उनसे एडवाइजरी कंपनी के नाम पर शेयर मार्केट में एक वर्ष में अलग-अलग समय पर रुपये लिये गये थे। नानाखेड़ा पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।विनीता पिता कमलसिंह चौहान (35 वर्ष) निवासी अलखनंदा नगर हालमुकाम आरके होम्स देवास रोड के पति मंदसौर में शासकीय शिक्षक हैं। विनीता शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनके पति के परिचित महेन्द्र गोस्वामी पिता हरि गोस्वामी निवासी सनावद खरगोन ने वर्ष 2019 में एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में रुपये लगाकर कम समय में अधिक रुपये कमाने की बात कही और अपने दोस्त पंकज पिता बुलचंद खानचंदानी निवासी लवकुश आवास विहार सुखलिया से परिचय कराया।
पंकज और महेन्द्र की बातों में आकर विनीता चौहान ने एडवाइजरी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपये लगाने का मन बनाया। उन्होंने 10 जुलाई 19 से लेकर 17 जून 20 तक अलग-अलग समय में पंकज व महेन्द्र के कहने पर शेयर मार्केट में कुल 50 लाख रुपये इन्वेस्ट किये, लेकिन इतने रुपये लगाने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ और रुपये डूब गये। विनीता चौहान ने उक्त लोगों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने लौटाने से इंकार कर दिया जिसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई।
इंदौर में कंपनी का ऑफिस
पुलिस ने बताया कि पंकज खानचंदानी इंदौर में कैपिटल शेयर रिसर्च एडवाइजरी कंपनी चलाता है। उसका ऑफिस भी इंदौर में ही स्थित है। उसके द्वारा लोगों को शेयर मार्केट में किस कंपनी के शेयर खरीदना है इस संबंध में जानकारी दी जाती है। विनीता से भी अलग-अलग समय में कुल 50 लाख रुपये अलग-अलग माध्यम से लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कराये गये।