- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
कलेक्टर के आदेश के परिपालन में महाकाल मन्दिर में 9 अधिकारियों ने चार्ज लिया
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री महाकालेश्वर मन्दिर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से 11 अधिकारियों को 12 नवम्बर को आदेश जारी कर कार्य सौंपा गया था। इन अधिकारियों ने कलेक्टर संकेत भोंडवे के आदेश के परिपालन में मंगलवार 15 नवम्बर को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रशासक रजनीश कसेरा के समक्ष अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
प्रशासक रजनीश कसेरा ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिन अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया है, उनमें सर्वश्री डिप्टी कलेक्टर अवधेश शर्मा, जनसम्पर्क विभाग के संतोष उज्जैनिया, भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक सतीश व्यास, अतिरिक्त लोक अभियोजक मनोज पाठक, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग सीताराम सोनी एवं उपयंत्री ए.के.दुबे, सहायक कोषालय अधिकारी बहादुरसिंह राणावत, मेप आईटी के सुमन्त सन्नीग्रही, खाद्य विभाग के शैलेष गुप्ता हैं। उक्त समस्त अधिकारी प्रशासक के दिशा-निर्देशन में कार्य सम्पादित करेंगे एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य दायित्वों का निर्वहन भी करेंगे।