- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari कल उज्जैन में
उज्जैन। उज्जैन-गरोठ फोरलेन से आसपास की सड़कों की कनेक्टिविटी के मुद्दे के बीच में 6247 करोड़ की 11 सड़कों का पैकेज में गुरुवार को शिलान्यास होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 11 मंत्री आएंगे। सिंहस्थ-2028 के पहले सड़कों का निर्माण करने के लिए अभी से सड़कों की टेंडर प्रक्रिया कर निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को 12 बजे उज्जैन आएंगे। गडकरी आगर रोड स्थित मकोडिय़ा आम क्षेत्र में 11 सड़कों के पैकेज का शिलान्यास करेंगे। वे यहां दोपहर 12 से 12.30 बजे तक कोठी रोड स्थित दिव्यांग पार्क का निरीक्षण करेंगे। 12.35 पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मकोडिय़ा आम पर दोपहर 1.30 बजे 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गडकरी इंदौर एयरपोर्ट के लिए अपराह्न 3 बजे रवाना होंगे।
इंदिरा नगर में कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा नगर में होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, उज्जैन के पूर्व कलेक्टर और केंद्रीय भूतल परिवहन के सचिव संकेत भोंडवे अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह सड़के प्रस्तावित
उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण (992 करोड़) लंबाई 41 किमी, उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन पेव्ड शोल्डर के साथ (498 करोड़) लंबाई 134 किमी, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ से बनेगा।
लंबाई 69 किमी रहेगी। जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टू-लेन (240 करोड़) 46 किमी, उज्जैन-गरोठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किमी, उज्जैन-गरोठ फोरलेन पैकेज-2 लागत 998 करोड़ 48 किमी, उज्जैन-गरोठ पैकेज-3 लागत 952 करोड़ लंबाई 46 किमी, बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ लंबाई 25 किमी, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ लंबाई 18 किमी, भादवा माता-सरवनिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग लागत 77 करोड़ तथा जवासिया पंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज लागत 42 करोड़ लंबाई 17 किलोमीटर।