- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
खजूर वाली मस्जिद के समीप दो समुदाय में झड़प,30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज
उज्जैन। खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद जीवाजीगंज पुलिस ने दो एवं खाराकुआं एवं कोतवाली पुलिस ने एक-एक प्रकरण दर्ज किया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर सकती है।
गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर्व को देखते हुए खजूर वाली मस्जिद क्षेत्र में दो समुदायों के बीच गुरुवार शुक्रवार की रात विवाद हो गया था। और उसके बाद वहां पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इसके अलावा क्षेत्र में रखी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की गई। इसकी जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची। वही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। यदि रात में अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तो स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती थी।
शुक्रवार की सुबह मिर्चीनाला क्षेत्र के रहवासी खाराकुआं थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। मिर्चीनाला क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मकानों पर पथराव किया। वह पुलिस ने डॉ. हरदेव सिरोलिया की रिपोर्ट पर शमशु, शाहिद शमरोज, कद्दुस, आरिफ, शादाब, बादशाह पिता बापू निवासी खजूर वाली मस्जिद, पप्पू रूई वाला, जावेद पिता शाकिर खान, इम्तियाज सब्जी वाला और पिंटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
जबकि कोतवाली पुलिस ने निकास चौराहा निवासी फतेह अली पिता अब्दुल मजीद की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पर पत्थर फेंक कर खिड़की दरवाजे तोडऩे, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कायमी की है।
वही जीवाजीगंज पुलिस ने खजूर वाली मस्जिद के समीप निवासी विनायक पिता विजय यादव की रिपोर्ट पर शान,ू शरीफ, परवेज, अज्जू, वसीम, शफीक शेख, इरफान, अबरार, वजराक, जैनुअल उर्फ काला और इरफान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं जीवाजीगंज पुलिस ने इरफान पिता मुस्ताक निवासी खजूर वाली मस्जिद की रिपोर्ट पर सोनू धोबी, गोलू धनकुटा, विकास यादव, अनिल धर्मे,शैलू यादव, जीतू लखेरा, राजेश और रामू लोहार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से अनिल धर्मे में सांसद प्रतिनिधि है।