- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
गंभीर रूप से बीमार बच्चों को चरक अस्पताल में ही मिल सकेगा इलाज
उज्जैन | चरक अस्पताल में संचालित पीआईसीयू (पिडियाट्रिक इंटेनसिव केयर यूनिट) में गंभीर बच्चों को उपचार दिया जा सकेगा। पीजीआई एमईआर चंडीगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञों व स्टाफ को एक माह की विशेष ट्रेनिंग देकर चिकित्सा प्रणाली व मशीनों के बारे में बताया जाएगा। दिसंबर से चरक अस्पताल के पीआईसीयू में दो वेंटिलेटर व मल्टी पैरा मानिटर का संचालन शुरू कर किया जाकर गंभीर बीमारियों का उपचार संभव हो सकेगा। बच्चों को इंदौर रैफर नहीं करना पड़ेगा।
चरक का पीआईसीयू 16 बेड का है। यहां पर 18 साल तक के बच्चों को भर्ती रख कर उपचार दिया जाता है। यूनिट में गंभीर बच्चों का पूरा इलाज किया जा सके, इसके लिए शासन ने चंडीगढ़ अस्पताल से अनुबंध किया है। यहां पर शिशु रोग विशेषज्ञों को अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली व नए संसाधनों के बारे में अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण बुधवार से 30 नवंबर तक दिया जाएगा। चरक अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.वाय के शाक्य को भेजा है। चरक अस्पताल के पीआईसीयू में दो वेंटिलेटर हैं। ट्रेनिंग से लौटने के बाद इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया ने बताया मल्टी पैरा मानीटर को भी शुरू किया जाकर बच्चों को चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी। चंडीगढ़ में उज्जैन के अलावा छिंदवाड़ा, भोपाल, रतलाम,मुरैना व दतिया के चिकित्सकों को भी इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी।