गिफ्ट और गुलाब देकर किया इजहार-ए-इश्क

उज्जैन । मोहब्बत करने वालों का दिल वैलेंटाइन डे (१४ फरवरी) को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मंगलवार को सुबह से ही गिफ्ट गैलरी और फूलों की दुकानों पर युवक-युवतियों की भीड़ रही। युवाओं ने अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर इश्क का इजहार किया। दुकानदारों ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर खास तैयारियां कर रखी हैं। गिफ्ट गैलरीज से फोटो फ्रेम, कपल मग सेट, हैंगिंग हार्ट्स, लव लैंम्पस, टेडी, परफ्यूम, चॉकलेट्स की खूब बिक्री हो रही हैं। गैलरीज में यूजेबल आइट्म्स की डिमांड ज्यादा है। युवा वर्ग ने बेल्ट, चश्मे, परफ्यूम, टेडी, चॉकलेट ज्यादा पसंद की। इसके अलावा गार्डन, रेस्टोरेंट्स में भी युवाओं ने पार्टी कर इस दिन के हर पल को यादगार बनाया। वहीं कुछ ने परिवार सहित इस दिन को एंजॉय किया।

कैंडल लाइट डिनर की भी व्यवस्था
शहर में कुछ होटलों ने भी इस दिन पर विशेष इंतजाम किए हैं। कई लोगों ने परिवार सहित पहले से ही होटलों में कैंडल लाइट डिनर के लिए बुकिंग कर रखी है। शहर के पिकनिक स्पॉट्स पर भी दिनभर भीड़ रही। बड़ी संख्या में परिवार सहित लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे और गेम्स एवं व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

सेल्फी का भी रहा क्रेज
वैलेंटाइन डे पर युवाओं में सेल्फी का भी क्रेज रहा। किसी ने अपने पार्टनर के साथ तो किसी फ्रेंड्स के साथ सेल्फी ली। वहीं कुछ लोग घूमने के लिए बाहर भी गए। युवाओं ने पार्टी ऑर्गनाइज कर उसके हर एक पल को कैमरे में कैद किया। इसके बाद युवाओं ने अपने इन खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Leave a Comment