घर की बाउण्ड्री कूदकर पहुंचा था युवक आत्महत्या करने…

सोशल मीडिया से परिजनों को मिली थी जानकारी

उज्जैन।मंगलवार को अज्ञात युवक ने चिंतामण बायपास ब्रिज से शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या की थी। मृतक की शिनाख्त सोशल मीडिया के जरिये परिजनों ने की।

नीलगंगा पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।दिनेश पिता सिद्धूलाल 34 वर्ष निवासी वृंदावनधाम महामृत्युंजय द्वार के पास ने मंगलवार को चिंतामण बायपास ब्रिज से शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

नीलगंगा पुलिस ने नदी से शव निकलवाया और शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये। दिनेश के भाई हुकूमसिंह ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में उसकी फोटो वायरल होने पर जानकारी मिली।

अस्पताल पहुंचकर शव देखकर उसकी शिनाख्त दिनेश के रूप में की। हुकुम ने बताया कि दिनेश पोलियो से ग्रसित था। मिर्गी के दौरे आते थे। सोमवार रात 1 बजे घर की बाउण्ड्री कूदकर निकला था। महाकाल सहित आसपास उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार दोपहर में उसकी मौत की खबर सोशल मीडिया से मिली।

 

 

Leave a Comment