- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
चरक में 24 लाख का बिजली का ठेका किया जाएगा निरस्त, ठेकेदार पर कार्रवाई
उज्जैन | चरक अस्पताल में 24 लाख का बिजली का ठेका निरस्त होगा। अस्पताल में ट्यूबलाइट, एलईडी व सीएफएल व बिजली के उपकरण बंद होने से मरीजों व स्टाफ को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। उस पर पैनल्टी भी लगाई जाएगी तथा नया ठेका कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी।
आगर रोड पर बनाए 94 करोड़ के चरक अस्पताल की बिजली व्यवस्था के मैंटेनेंस का ठेका जनवरी 2017 में श्रीजी इलेक्ट्रिकल्स उज्जैन को 24 लाख में दिया था। दो वर्ष तक ठेकेदार को अस्पताल की आंतरिक व बाह्य बिजली व्यवस्था का मैंटेनेंस करना था। ठेकेदार ने खराब बिजली के उपकरण बदलने से इंकार कर दिया है। वह ठेके की उस शर्त को मानने को तैयार नहीं है जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि मय मटेरियल के उसे मैंटेनेंस कार्य करना है। इस वजह से सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया श्रीजी इलेक्ट्रिकल्स के संचालक आशीष दिसावल का करीब चार लाख का भुगतान रोक चुके हैं। उसका ठेका निरस्त किया जाकर नया ठेका किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर संकेत भोंडवे को नोटशीट भेजी जाएगी। डॉ. निदारिया ने बताया मय मटेरियल के बिजली मैंटेनेंस का ठेका हुआ है। ठेकेदार ने बंद लाइटें नहीं बदली है। टेंडर की शर्तों का पालन नहीं करने पर ठेका निरस्त किया जाएगा। नया ठेका कर बिजली व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाएगी।