- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
चरक में 24 लाख का बिजली का ठेका किया जाएगा निरस्त, ठेकेदार पर कार्रवाई
उज्जैन | चरक अस्पताल में 24 लाख का बिजली का ठेका निरस्त होगा। अस्पताल में ट्यूबलाइट, एलईडी व सीएफएल व बिजली के उपकरण बंद होने से मरीजों व स्टाफ को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। उस पर पैनल्टी भी लगाई जाएगी तथा नया ठेका कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी।
आगर रोड पर बनाए 94 करोड़ के चरक अस्पताल की बिजली व्यवस्था के मैंटेनेंस का ठेका जनवरी 2017 में श्रीजी इलेक्ट्रिकल्स उज्जैन को 24 लाख में दिया था। दो वर्ष तक ठेकेदार को अस्पताल की आंतरिक व बाह्य बिजली व्यवस्था का मैंटेनेंस करना था। ठेकेदार ने खराब बिजली के उपकरण बदलने से इंकार कर दिया है। वह ठेके की उस शर्त को मानने को तैयार नहीं है जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि मय मटेरियल के उसे मैंटेनेंस कार्य करना है। इस वजह से सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया श्रीजी इलेक्ट्रिकल्स के संचालक आशीष दिसावल का करीब चार लाख का भुगतान रोक चुके हैं। उसका ठेका निरस्त किया जाकर नया ठेका किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर संकेत भोंडवे को नोटशीट भेजी जाएगी। डॉ. निदारिया ने बताया मय मटेरियल के बिजली मैंटेनेंस का ठेका हुआ है। ठेकेदार ने बंद लाइटें नहीं बदली है। टेंडर की शर्तों का पालन नहीं करने पर ठेका निरस्त किया जाएगा। नया ठेका कर बिजली व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाएगी।