- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
चार मौत के बाद जागा प्रशासन, पांड्याखेड़ी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगे
जवान ने संभाली कमान, लेकिन एमपीईबी ने नहीं हटाये विद्युत पोल
आईजी राकेश गुप्ता ने घटना के दूसरे दिन पांड्याखेड़ी डिपो चौराहे का निरीक्षण किया और यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने, यातायात थाने के जवानों की ड्यूटी लगाने के साथ अन्य निर्देश दिये जिस पर अमल भी शुरू हो गया। शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने वाली कंपनी ने चौराहे पर सिग्नल स्थापित कर दिये हैं, जिन्हें एक दो दिनों में टेस्टिंग के बाद शुरू कर दिया जायेगा। तब तक यहां ट्रैफिक की कमान पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं। इसके अलावा नगर निगम द्वारा चौराहे के सभी टर्न पर डामरीकरण कर स्पीड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं। रोड डिवाइडरों को भी सेंटर लाइन किया जा रहा है। चार लोगों की मौत के बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधारने के लिये अपने अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई लेकिन अकेले एमपीईबी के अफसर नींद से नहीं जागे। चौराहे के सभी टर्न पर फुटपाथ से दूर सड़क की ओर विद्युत पोल लगे हैं जिनकी संख्या 14 से अधिक है। इन विद्युत पोल को हटाकर फुटपाथ के पीछे शिफ्ट किया जाना है लेकिन विभाग की ओर से इन पोल को हटाने की कार्यवाही आज तक शुरू नहीं हो पाई है।
विद्युत पोल सुबह तक नहीं हट पाए थे। पुलिस जवान ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था। चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए।
अटल द्वार निर्माण में बड़ी खामी
चौराहे से करीब 50 मीटर दूर नगर निगम द्वारा अटल द्वार निर्माण कराया जा रहा है। इस द्वार निर्माण में भी बड़ी खामी सामने आई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि मुख्य मार्ग से 7 फीट नाले की तरफ से द्वार का निर्माण कराया गया है। जबकि सड़क के सेंटर से दोनों ओर समान दूरी पर प्रवेश मार्ग बनना था। इसके पीछे एक नेता की जमीन को बचाने की बात सामने आई है लेकिन गलत द्वार निर्माण का खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ेगा।
डंपर चालक व मालिक अब भी फरार
बाइक में टक्कर मारकर 3 बच्चों व मां को मौत के घाट उतारने वाला डंपर चालक और डंपर मालिक अब भी फरार हैं। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि उनकी धरपकड़ के लिये घरों व संभावित स्थानों पर दबिशें दी गईं लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा है।