चैत्र मास की पहली जत्रा पर चिंतामन गणेश मंदिर में उमड़ी भीड़

उज्जैन।भगवान श्री चिंतामन गणेश की चैत्र मास की जत्रा आज बुधवार से शुरू हो गई। आज पहली जत्रा पर भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में लंबी कतार लगी रही। मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं। दर्शनों का सिलसिला मंदिर के पट बंद होने तक चलेगा।चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार को भगवान श्री चिंतामन गणेश की जत्रा का आयोजन किया जाता है।

आज बुधवार को पहली जत्रा में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए। श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन करवाए जा रहे हैं।

पुजारी गणेश गुरु के अनुसार चैत्र के प्रत्येक बुधवार को जत्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आज पहली जत्रा है। इसके बाद दूसरी जत्रा 30 मार्च, तीसरी जत्रा 6 अप्रैल और अंतिम और चौथी जत्रा 13 अप्रैल को होगी। जत्रा के दौरान शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस दौरान यहां पर नया अनाज भी भगवान को अर्पित किया जाता है।

 

Leave a Comment