लगातार बारिश से कम हुई ऑक्सीजन, क्षीरसागर में मरी सैकड़ों मछलियां

सप्त सागर में से एक क्षीरसागर में सैकड़ों मछलियां मर गई। सफाई नहीं होने को लेकर भी बड़ा सवाल है लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि बारिश के समय पानी बदलता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इससे मछलियों के मरने की घटनाएं सामने आती है। यहां काफी महिलाएं पूजन पाठ भी करने आती है, जो सागर में कंकु व अन्य चीजें डाल देती है। इससे भी ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए कहा है।

पानी में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए हमने दो फव्वारे भी लगवा रखे हैं और नियमित सफाई करते हैं। यहां काफी संख्या में महिलाएं पूजन करने आती है। उनसे अपील है कि वह कंकु व पूजन सामग्री तालाब में ना फेकें। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी संजेश गुप्ता ने बताया कि नियमित सफाई तो होती है। फिर कहीं गड़बड़ हुई होगी तो जांच कराएंगे।

Leave a Comment