- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
जिला अस्पताल में रैबीज के इंजेक्शन खत्म
उज्जैन। जिला चिकित्सालय में पागल कुत्ते के काटने पर मुफ्त में रैबीज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं जो वर्तमान में खत्म हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है जिस पर लिखा है कि पागल कुत्ते के काटने पर लगाये जाने वाले इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं। जिला चिकित्सालय के ओपीडी में पागल कुत्ते के काटने पर मुफ्त में रैबीज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं लेकिन यहां इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों को बाजार से 300 रुपये देकर उक्त इंजेक्शन खरीदना पड़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक लोग पागल कुत्ते के काटने पर उपचार कराने पहुंचते हैं। यहां कृष्णा निवासी घौंसला के परिजनों ने बताया कि 10 वर्षीय बालक को कल आवारा कुत्ते ने काट लिया था जिसका उपचार कराने ओपीडी पहुंचे लेकिन इंजेक्शन बाजार से लाने को कहा जा रहा है।
इसी प्रकार करण पिता इंदरसिंह निवासी मोहनपुरा के परिजन ने बाजार से 300 रुपए में रैबीज का इंजेक्शन खरीदा वहीं मयंक निवासी अभिलाषा नगर के परिजनों ने बताया आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं जो बच्चों व वृद्धों को अधिक संख्या में शिकार बना रहे हैं और अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे जिससे परेशानी हो रही है।