जीआरपी ने ट्रेन से पकड़ी चांदी

उज्जैन। जीआरपी टीआई दिनेश भोजक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में सर्चिंग की जा रही है। रविवार को टीम मालवा एक्सप्रेस को चैक कर रही थी। इसी दौरान एसी कोच में सफर कर रहे इंदौर स्थित विंध्याचल नगर निवासी व्यापारी हरिश पिता नारायण सोनी (38 के बैग से 3 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात मिले हंै।

करीब 1.20 लाख रुपए के जेवरात मिलने पर पूछताछ की। संतुष्टि जनक जवाब नहीं देने पर एफएसटी प्रभारी अनुज कुमार को बुलाकर चांदी सौंप दी। सोनी के बिल नहीं देने पर अनुज कुमार चांदी शासकीय कोषालय में जमा करेंगे। याद रहे जीआरपी ने २५ अप्रैल को भी एक युवक से 2.90 लाख रुपए जब्त किए थे।

Leave a Comment