- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
जीएसटी में घपला करने वाले इंदौर के व्यापारी ने जमा किए 60 लाख
उज्जैन।पता उज्जैन के दो स्थानों का और फर्जी रूप से जीएसटी में करोड़ों का घपला करने वाले एक व्यापारी को धरदबोचने का मामला सामने आया है। हालांकि व्यापारी को हाल फिलहाल साठ लाख रुपए जमा करने पड़े है लेकिन अब आगे भी व्यापारी को कानूनी पेंच का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले व्यापारी प्रशांत शर्मा ने उज्जैन में फ्रीगंज और महावीरबाग के पते पर क्रमश: मेसर्स एग्रो फूड्स व मेसर्स निर्मल ओवरसीज नामक फर्म खोल रखी थी। प्रशांत ने जीएसटी का पंजीयन लेते हुए विभिन्न फर्मों से फर्जी लेन-देन कर करोड़ो रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट ले लिया। बताया गया है कि व्यापारी ने माल का विक्रय तो नहीं किया लेकिन जीएसटी के फर्जी बिल दर्शाकर जारी कर दिए और इसके नाम लगभग बारह करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट विभाग से ले लिया।
इतनी बड़ी रकम का मामला देख विभागीय अधिकारियों को शंका हुई और जांच शुरू की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। आखिरकार जीएसटी विभाग की टीम ने व्यापारी प्रशांत को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने गड़बड़ी को स्वीकार कर लिया तथा साठ लाख रुपए का कर जमा करा दिए। इधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत शर्मा ने फर्जी रूप से दो फर्म ही नहीं खोले बल्कि अन्य कुछ फर्मों में भी उसकी भागीदारी है। फिलहाल विभाग आगे की जांच कर रहा है तथा अन्य फर्मों का जीएसटी रिर्टन खंगालने का भी काम किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच में दोषी सिद्ध होने पर आरोपित व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।