- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
टीकाकरण में उज्जैन कलेक्टर का नवाचार:आज 57 अधिकारी 30-30 घरों में जाकर दरवाजा खटखटाएंगे
आज कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। यह दूसरे डोज का दूसरा महाअभियान है। उज्जैन को 56 हजार 900 लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट मिला है, जबकि 62 हजार से ज्यादा लोगों की पेंडेंसी तो केवल उज्जैन के 6 जोन में है।
ऐसे में कलेक्टर आशीषसिंह ने नवाचार करते हुए संभाग एवं जिले के एसडीएम, सीईओ, इंजीनियर्स, शिक्षा विभाग के अधिकारी, आरटीओ, तहसीलदार, संयुक्त संचालक व उपसंचालक स्तर के कुछ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
प्रत्येक अधिकारी से कहा है कि वे कम से कम 30 घरों में जाएं और वैक्सीनेशन की जानकारी लें। इसके लिए उन्होंने 57 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रत्येक अधिकारी उज्जैन शहर के हर मोहल्ले में जाकर घर-घर दस्तक देंगे। वहां जाकर पूछेंगे कि कोरोना का सेकंड डोज यदि बाकी है तो आज ही लगवा लीजिए। इसी सिलसिले में कलेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस अभियान में लगा दिया है।
कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन में दूसरे डोज का बैकलॉग काफी ज्यादा हो गया है। और लोग पहला डोज लगवाकर सुस्त हो गए हैं। जबकि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना का खतरा कम हो सकेगा। इसलिए हमने अगले 5 दिनों में बैकलॉग को खत्म करने की रणनीति बनाई है।
इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी –
कलेक्टर जिले व संभागीय कार्यालयों के 57 अधिकारियों को उज्जैन की सौ से ज्यादा कॉलोनियों की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें
एसएलआर सुश्री प्रीति चौहान, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह दांगी, अधीक्षक उषा राज, उपसंचालक कृषि आरपीएस नायक, अश्विनी सिन्हा, उपसंचालक सुभाष श्रीवास्तव, सहायक संचालक रेशम वंदना फिलिक्स, महिला सशक्तिकरण अधिकारी एसआर सिद्दीकी, सीईओ डीपी सिंह, जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी, वरिष्ठ जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी, जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. राजश्री सांकले, सहायक आबकारी अधिकारी नरेंद्र सिंहल, उपसंचालक शिक्षा आनंद शर्मा, गिरीश शर्मा, विजेंद्र बिजोलिया, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी आलोक व्यास, जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू, रमेश पोरवाल, अजय केलकर, वरिष्ठ भू जलविद आरके गुप्ता, एनके गुप्ता, अरविंद शर्मा, अश्वनी, निदेशक कालिदास अकादमी, संतोष पंड्या, कैलाश कुशवाहा, उद्धव, एसडीएम संजीव साहू, उपायुक्त कल्याणी पांडे, अपर तहसीलदार तहसीलदार योगेश मेश्राम, तहसीलदार अभिषेक शर्मा, गौतम अधिकारी, ओपी गुप्ता, विशेष श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, दौलतराम सहरिया, आशीष आचार्य, केके शर्मा, उपसंचालक जनसंपर्क रश्मि देशमुख, जी पटेल, एमएस पवार, सुरेश मनमानी, राजेंद्र खंडेलवाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई एसके धारीवाल, अदिति, हेमंत कुमार तिवारी, आरटीओ संतोष मालवीय, मोहम्मद सलीम खान, सुनील शर्मा, डीके चौरसिया, अलका चौधरी, अनुराधा सकवार, किरण खराड़े, एम एल परमार व कमल कुवाल शामिल है।