- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
ठंड ने एक बार फिर दिखाए तेवर पारा लुढ़का
उज्जैन | हवा की दिशा बदलने से बीते 24 घंटों में तापमान में कमी आई है। साथ ही ठंडक का असर भी बढ़ गया। शहर में पिछले कुछ दिनों से दक्षिण-पश्चिमी गर्म हवा चल रही थी। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से दिन आैर रात में पारा लगातार बढ़ रहा था। सोमवार शाम से फिर उत्तरी ठंडी हवा चलने का क्रम शुरू हो गया। इसके कारण रविवार-सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री से लुढ़क कर 8.0 डिग्री पर आ गया। रात के तापमान में 5.0 डिग्री की बड़ी गिरावट हुई। सोमवार को भी दिनभर चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवा चलती रही। सोमवार को दिन में भी पारा 1.5 डिग्री कम होकर 27.0 डिग्री हो गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटों में भी तापमान कम होने की संभावना जताई है।
चौबीस घंटों में और कम हो सकता रात का पारा
शासकीय जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया उत्तरी तेज हवा चलने के कारण दिन और रात का पारा तेजी से कम हुआ है। अभी भी तेज हवा चलने का क्रम बना हुआ है। जिससे अगले 24 घंटों में भी रात में तापमान आैर कम होने की संभावना है। इससे ठंडक बढ़ेगी दिन में भी आधा से एक डिग्री तक की कमी आ सकती है।