ठेकेदारों को नहीं हो रहा भुगतान, काम बंद करने की चेतावनी

उज्जैन। ठेकेदारों के लंबित भुगतान के संबंध में कार्यवाही करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने कमिश्नर आशीष सिंह को पत्र लिखा है। वशिष्ठ ने पत्र में लिखा कि ठेकेदारों को निर्माण कार्यों का लंबे समय से भुगतान नहीं हो पाया है जिसके कारण वे हड़ताल पर जाने का विचार कर रहे हैं। यदि वे हड़ताल पर गए तो शहर एवं वार्डों का विकास कार्य अवरूध्द हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम के अंतर्गत शहर में विकास कार्यों को लेकर ठेकेदारों के बिलों का भुगतान अब तक लंबित है। जिसे लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ से मिला। पार्षद आत्माराम मालवीय, हेमलता कुवाल, गुलनाज खान की उपस्थिति में एक पत्र नेता प्रतिपक्ष को सौंपकर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर जो भुगताल लंबित हैं उसके कारण ठेकेदारों ने शहर एवं वार्डों में निर्माण कार्य बंद कर हड़ताल करने का विचार किया है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष वशिष्ठ ने कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि अगर ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य बंद कर दिया जाता है तो शहर एवं वार्डों का विकास कार्य अवरूध्द हो जाएगा। मध्यप्रदेश शासन से राशि नगर निगम को प्राप्त करने की पहल की आवश्यकता है। म.प्र. शासन से राशि नहीं मिलने के कारण नगर निगम आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है वहीं प्रशासकीय स्तर पर अपर अपयुक्त, उपायुक्त एवं बड़े-बड़े अधिकारियों का वेतन एवं गाड़ी का खर्च हो रहा है। नगर निगम के माध्यम से अनावश्यक फिजूल खर्ची के कारण भी लाखों रूपये व्यय किये जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने कमिश्नर से उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Comment