- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
दीपावली से पहले दो दिन रहेगा खरीदी का महामुहूर्त पुष्य
-संभागीय पेज व अन्य एडिशनों के लिए भी दे दें। इसे दीपपर्व वाली खबर के साथ क्लब कर लें।
-21 व 22 अक्टूबर को सोम के साथ मंगल पुष्य
उज्जैन। सालों बाद दीपावली से पहले खरीदी का महामुहूर्त पुष्य दो दिन रहेगा। 21 अक्टूबर को सोमवार के दिन शाम 5.35 से पुष्य नक्षत्र का आरंभ होगा, जो अगले दिन मंगलवार को शाम 4.45 बजे तक रहेगा। खास बात यह है कि पुष्य नक्षत्र के साथ दोनों दिन सर्वार्थसिद्घि योग का संयोग भी है। विशेष यह भी है कि मंगलवार के दिन मंगल पुष्य नक्षत्र के महासंयोग में मंगल का उदय हो रहा है। ऐसे में यह दिन भूमि, भवन, वाहन व खड़ी फसल के सौदों के लिए श्रेष्ठ माना जा रहा है। मंगल के उदय का शुभफल केवल खरीदी पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर भी नजर आएगा। इससे जातकों को कार्य में सिद्घि, धन की प्राप्ति तथा सफलता मिलेगी।
ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला के अनुसार 21 अक्टूबर को अहोई अष्टमी (काली पूजा) पर सोमवार को शाम 5.35 पर पुष्य नक्षत्र का आरंभ होगा, जो अगले दिन मंगलवार को शाम 4.45 बजे तक रहेगा। 23 घंटे का पुष्य नक्षत्र प्रभावकारी है। क्योंकि नक्षत्र के आरंभ से लेकर समाप्ति तक सर्वार्थसिद्घि योग रहेगा। मंगल पुष्य के साथ मंगलवार को मंगल का उदय हो रहा है। इस प्रकार नक्षत्र जनित योगों का विशेष प्रभाव रियल स्टेट, पेट्रोकेमिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एग्रिकल्चर, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि सेक्टरों पर रहेगा। इन क्षेत्रों के व्यवसाय में तेजी आएगी। साथ ही कीमती धातुओं के बाजार में भी संतुलन की स्थिति बनेगी।
दो दिन चार ग्रहों का प्रभाव चमकाएगा बाजार
पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा गया है। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि तथा उप स्वामी बृहस्पति हैं। इस नक्षत्र का प्रभाव शनि तथा बृहस्पति से जुड़े क्षेत्रों पर दिखाई देगा। सोमवार व मंगलवार को यह नक्षत्र होने से चंद्र तथा मंगल का क्षेत्र में भी उठाव आएगा। अर्थात बाजार में तेजी नजर आएगी। फसलों की स्थिति मूल्य वृद्घि का संकेत देगी।