- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
देवास-बड़नगर-बदनावर रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी, पहले होगा मंथन
उज्जैन | देवास-बड़नगर-बदनावर रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे उज्जैन-देवास का सफर आसान होगा और लोग तेजी से आना-जाना कर सकेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने इस काम को अपने हाथ में लिया है। पहले यह काम एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा था। जमीन अधिग्रहिण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर पहले प्रशासन किसानों व अन्य लोगों के साथ बैठकर मंथन करेगा।
उज्जैन से देवास व भोपाल की ओर जाने वाले लोगों को फिलहाल उज्जैन से देवास तक का सफर मुश्किल व खतरनाक लगता है। इस रोड पर वाहनों की संख्या तेजी से बड़ी है, लेकिन यह टू-लेन होने के कारण परेशानी आती है। कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। इससे देवास तक का सफर भारी पड़ता है। आम लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। लंबे इंतजार के बाद नेशनल हाईवे ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए पहला कदम आगे बढ़ा दिया है। इस सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भू अर्जन कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत अधिसूचना का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र में होना है। इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है। इसको लेकर सिंहस्थ मेला कार्यालय में 24 मार्च को सुबह 11 बजे से एक बैठक रखी गई है। इसमें एसडीएम शितिज शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व किसान भी मौजूद रहेंगे।
बायपास भी बनेगा
उज्जैन-बड़नगर-बदनावर-अमरहोली तक का मार्ग फोरलेन होगा। इसके लिए उज्जैन तहसील के अंतर्गत निनोरा, चंदेसरी, पिपलिया राघो, मतानाकला, दताना, सेमल्यानसर, नरवर, पालखेड़ी, नवाखेड़ा, जमालपुरा, कचनारिया, गंगेड़ी, चांदमुख, चिंतामन जवासिया, मंगरोला, रत्नाखेड़ी, चंदूखेड़ी, नलवा, पालखंदा, कोकलाखेड़ी गांवों की जमीन से होकर बायपास बनाने का प्रस्ताव है। जमीन अधिग्रहण के लिए दावे और आपत्तियों से संबंधित मामले इस बैठक में सामने आएंगे।