- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
दो बार में हुई परीक्षा का मिला फायदा, 10वीं का रिजल्ट 2 प्रतिशत बढ़ा
सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। इस वर्ष दो टर्म में हुई परीक्षा का फायदा विद्यार्थियों को मिला। इससे 10वीं में शहर के स्कूलों का आैसत परिणाम 2 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं 12वीं के परिणाम में मात्र अलग-अलग संकाय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 97 प्रतिशत या इससे अधिक रहा।
12वीं में शहर के टॉप 12 स्कूलों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 1239 विद्यार्थी परीक्षा में 1143 पास हुए। 12 को पूरक आई और 11 फेल हो गए। इन स्कूलों में 196 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्हें 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए। इन स्कूलों में से दो स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो 12वीं में औसत परिणाम 97 प्रतिशत के आसपास रहा। इधर, शहर के टॉप 9 स्कूलों के आंकड़ों में 1194 विद्यार्थियों में से 1156 पास हुए। 34 को पूरक और 4 फेल हुए।
इस तरह टॉप 9 स्कूलों में 10वीं का औसत रिजल्ट 96.82 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। इधर, 10वीं में इस बार केंद्रीय विद्यालय के रिजल्ट ने निराश किया। 15 से अधिक विद्यार्थियों को पूरक आई। विद्यालय के पीयूष सिंह चौहान को कॉमर्स विषय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त हुए। इधर, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने तीसरे वर्ष सफलता हासिल की।
स्कूल की तनिष्का श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंक के साथ कला संकाय में शहर की टॉपर बनी। 9 प्रतिशत विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। आईबीएस ग्लोबल अकादमी के 10वीं में 44 में से 40 विद्यार्थी पास हुए। 29 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए।
10वीं में हर्ष जाट और अदिति शर्मा बने सिटी टॉपर
टॉप 9 स्कूलों के परीक्षा परिणाम के आधार पर हर्ष जाट और अदिति शर्मा समान 98.2 प्रतिशत अंक लाकर सिटी के टॉपर बने। दोनों को 500 में से 491 अंक मिले। महाशक्ति नगर निवासी हर्ष को सोशल साइंस, मैथ्स और साइंस में 100 में से 100 अंक मिले।
उनके पिता राजेश बिजनेसमैन हैं और माता संगीता जाट गृहिणी हैं। हर्ष ने बताया अब वह कला संकाय का चयन कर आगे सिविल सर्विसेस की तैयार करेंगे। इधर, ऋषिनगर निवासी अदिति को मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस में 99 अंक मिले। पिता राजेश अतिथि शिक्षक हैं और माता गीता गृहिणी है। अदिति ने बताया केवल सेल्फ स्टडी के साथ यह मुकाम हासिल किया। अदिति अब डॉक्टर बनना चाहती है।
संकाय में सुहानी, प्रांशुल, प्रणवी और तनिष्का को ज्यादा अंक
12वीं में शहर के टॉप 12 स्कूलों के आंकड़ों के आधार पर विज्ञान-गणित संकाय में सुहानी मांदलिया (97.6%), बॉयोलॉजी में प्रांशुल व्यास (97.6%), कॉमर्स संकाय में प्रणवी चौहान (97.2%) और कला संकाय में तनिष्का श्रीवास्तव (97%) सिटी टॉपर बने।
एक्सपर्ट व्यू राहुल पंड्या, शिक्षाविद् फेल होने वालों का अनुपात कम, पासिंग परसेंट भी बढ़ा
कोरोना के चलते सीबीएसई ने दो टर्म में एग्जाम ली। इसका फायदा विद्यार्थियों को मिला। पहला टर्म नवंबर-दिसंबर में ही पूरा हो गया और दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में हुई। इससे विद्यार्थियों को प्रेक्टिस और रिवीजन के लिए मिल गया। फर्स्ट टर्म के 30 प्रतिशत और सेकंड टर्म के 70 प्रतिशत अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार हुआ। 10वीं का रिजल्ट 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा और 12वीं में मात्र 1 प्रतिशत की ही कमी आई।