दो लाख लोगों ने रातभर निहारी अनंत चतुर्दशी की झांकियां Posted on September 16, 2016 by अनंत चतुर्दशी की झांकियों का कारवां चामुण्डा चौराहे से रात 10.45 बजे शुरू हुआ। 9 झांकियों को दो लाख से ज्यादा लोगों ने आधी रात तक निहारा। सबसे आगे िचंतामण गणेश की झांकी थी।