- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
नई व्यवस्था:अब शाम 6.30 बजे तक करवा सकेंगे रजिस्ट्री, स्लॉट भी बढ़ाएंगे
भरतपुरी स्थित उपपंजीयक कार्यालय में अब प्रॉपर्टी धारक सुबह से शाम तक दस्तावेजों का पंजीयन करवा सकेंगे। नवरात्रि को देखते हुए कार्यालय में रजिस्ट्री संबंधी कार्यों का समय बढ़ाया गया है। इसके तहत सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक लोग अपने मकान-प्लाॅट या दुकान तथा कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। दस्तावेजों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में स्लॉट भी बढ़ाए जाएंगे।
महानिरीक्षक पंजीयन के आदेश के तहत 4 अक्टूबर तक नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि त्योहारों पर लोग आसानी से अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा सकें। वरिष्ठ उपपंजीयक सुदीप घाटपांडे ने बताया 1 व 2 अक्टूबर को अवकाश के दिन को छोड़कर बाकी के दिनों में कार्यालय का संचालन होगा। इसमें लोग सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक दस्तावेजों का पंजीयन करवा सकेंगे।
वर्तमान में करीब 215 स्लॉट हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रजिस्ट्री कार्य करवा सकें। त्योहारों पर लोग अपने मकान या प्लाॅट आदि प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का पंजीयन अधिक करवाते हैं, जिसे देखते हुए यह व्यवस्था लागू की है, जो कि 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
रोज हाे रहा 200 का पंजीयन
वर्तमान में रोज करीब 200 प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का पंजीयन हो रहा है, आगामी दिनों में इनकी संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया बुजुर्ग लोगों के लिए स्टॉफ को आदेशित किया है कि उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाए। प्रयास करें कि उसी दिन या जल्द से जल्द पंजीकृत दस्तावेजों की प्रति लोगों को उपलब्ध करवाई जाए।