- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
- भस्म आरती: रजत बिल्व पत्र, चंद्र और ड्राई फ्रूट की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
नदी में बुलेट और युवक की लाश का कनेक्शन तलाश रही पुलिस
पुलिस को रविवार दोपहर को सूचना मिली कि उन्हेल रोड स्थित ग्राम रूपाखेड़ी स्थित गंभीर नदी में एक युवक अपनी मोटर साइकिल के साथ कूद गया है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर उन्हेल व भैरवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बुलेट को नदी से निकाल लिया। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने बुलेट के रजिस्ट्रेशन व इंजिन-चेसिस नंबर से बाइक का पता किया। पता चला कि बाइक इंदौर से चुराई गई है।
यह 2019 में इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने बुलेट के मालिक का पता लगाकर संपर्क किया,तो उसने गाड़ी चोरी होने और इसके बीमें की राशि प्राप्त करने की जानकारी पुलिस को दी। उन्हेल थाना पुलिस के अनुसार उन्हेल-उज्जैन रोड पर रूपाखेड़ी के पास गंभीर नदी में पानी मे बुलेट के साथ युवक के डूबने की सूचना मिली थी। बुलेट को पानी से निकाल लिया गया, साथ ही युवक को भी काफी देर तक नदी में सर्च किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। इसके बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि सर्चिंग के बाद जब युवक नहीं मिला तो पुलिस ने कहा कि संभव है कि कोई बुलेट को यहां फेंककर भाग गया होगा।
भैरवगढ़ थाना पुलिस को लोगों ने सूचना दी की महाकाली ढाबा के पास खेत में एक युवक के रक्तरंजित अर्ध नग्न लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को सूचना देकर जांच शुरू की। जांच में पता चला युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की है। उसके शरीर पर कई टैटू हैं। उसके सीने पर मर्द लिखा हुआ है। वहीं उसके हाथों में राम, ओम आदि की आकृति बनी हुई है। युवक की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। भैरवगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक युवक शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। थाना क्षेत्र में पिछले एक दो दिन में गायब हुए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। आशंका है युवक की हत्या कर लाश को फेंका गया है। इसके साथ जांच का एक पहलू नदी में मोटर साइकिल लेकर युवक के कूदने और जंगल में युवक के शव मिलने से जोड़कर भी रखा जा रहा है।