- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पढ़ाई का तनाव इतना कि 12वीं की छात्रा उठा लिए ये कदम
उज्जैन। पढ़ाई का तनाव बढऩे और बीमार रहने के कारण 12 वीं की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नीलगंगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। महिमा गुप्ता पिता नेमीचंद 17 वर्ष निवासी श्रीराम नगर अलखधाम कॉलोनी 12 कक्षा की छात्रा थी। उसने कल जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन निजी अस्पताल ले गये जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने महिमा को मृत घोषित कर दिया। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर सुबह शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। यहां परिजनों ने बताया कि महिमा पढऩे में हमेशा अव्वल रहती थी, पढ़ाई का तनाव बढऩे के कारण कुछ समय से बीमार रहने लगी।
इस कारण कोर्स में पीछे रह गयी थी। पढ़ाई का तनाव रहने के कारण महिमा को माइग्रेन की शिकायत भी हो गई थी। संभवत: इसी तनाव के कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। महिमा के पिता जीडीसी कॉलेज में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं और उसकी एक छोटी बहन भी है। इधर शबाना पति अनीस 22 वर्ष निवासी नांदेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।