पर्यूषण पर्व : रजत वेदी में श्रीजी, बग्घी में जिनवाणी विराजमान कर निकाला चल समारोह

उज्जैन |  पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व पर दस दिवसीय धार्मिक आराधना के बाद अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नमकमंडी जिनालय से विशाल चल समारोह निकाला गया, जिसमें रजत वेदी में श्रीजी तथा बग्घी में प्रवचन हेतु पधारे विद्वान पं. मनीष जैन जिनवाणी माता को लेकर विराजमान हुए।

ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल ने बताया चल समारोह खाराकुआं, ब्राह्मण गली, बहादुरगंज होता हुआ सीमंधर जैन मंदिर क्षीरसागर पहुंचा, जहां वेदीजी को मंदिर ले जाया गया और आदिनाथ व महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष नृत्य व भक्ति की गई। तत्पश्चात चल समारोह पुन: प्रारंभ हुआ जो कंठाल सराफा होता हुआ पुन: नमकमंडी जिनालय पहुंचा। जहां भगवान के अभिषेक हुए। अभिषेक के पूर्व बोलियां लगाई गईं। चल समारोह व कलशाभिषेक में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

 

क्षमावाणी के अभिषेक 15 को

गंगवाल ने बताया 15 सितंबर को अतिशय क्षेत्र नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपुरा में क्षमावाणी के अभिषेक होंगे। दोपहर 2.30 से 3 बजे तक आचार्य विशुद्धसागरजी के शिष्य जिनकी मुनि दीक्षा होने वाली है की गोदभराई कार्यक्रम होगा। 3 बजे चल समारोह निकाला जाएगा जो गऊघाट पहुंचेगा। समग्र दिगंबर जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी होगी।

 

पर्यूषण के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा

महावीर तपोभूमि में पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा हुई। वसुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याण के उपलक्ष में निर्वाण लाडू चढ़ाए एवं लक्ष्मीनगर, नमकमंडी, नयापुरा, क्षीरसागर आदि मंदिरों में श्रीजी का चल समारोह निकाला गया। श्रावक संस्कार शिविर में प्रभा दीदी ने प्रवचन दिए। शाम को संपूर्ण शिविरार्थियों को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज जानी एवं प्रभा दीदी के सानिध्य में प्रज्ञा कला मंच-प्रज्ञा पुष्पा मंच द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में मुनि मार्दवसागर महाराज के सानिध्य में निर्वाण लाडू अर्पित किया गया।

 

चांदी के रथ में आज निकलेंगे भगवान महावीर

महावीर तपोभूमि दशलक्षण पर्व व श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन शुक्रवार को होगा। तपोभूमि ट्रस्ट सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया इस मौके पर चांदी के रथ में विराजित होकर भगवान महावीर एवं 108 धर्म ध्वजा सुबह 8 बजे चल समारोह निकलेगा।

Leave a Comment