- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पहली बार उज्जैन के 26 सरकारी स्कूलों के 100 फीसद बच्चे पास हुए
उज्जैन | माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में पहली बार उज्जैन के 26 सरकारी स्कूलों का परिणाम 100 फीसद रहा है। ये संख्या गत वर्ष से 9 अधिक है। ज्यादातर स्कूल गांव के हैं, जहां पढ़ाई के लिए ना स्थायी शिक्षक थे और ना ही उन्नत साइंस लैब या लाइब्रेरी। सालभर पढ़ाई अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही हुई फिर भी सारे बच्चे पास हुए।
बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 185 हाई स्कूलों के स्कूलवार परीक्षा परिणाम की समरी जारी की है। सूची में 100 फीसद परिणाम देने वाले स्कूलों की संख्या 26 दशाई गई हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के स्कूलों की संख्या 5 और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की संख्या 21 शामिल है। इनके नाम शासकीय हाईस्कूल चिकली, दंगवाड़ा, भीलखेड़ा, झीतरखेड़ी, रुई, चापाखेड़ा, भुवासा, जवासिया कुमार, करेड़ी, बाढ़ कुम्मेद, दताना, नलवा, नौगांवा, निनौरा, बिरियाखेड़ी, खरसोदकलां, आक्याजागीर, खेड़ाकासौन, झुटावद, उर्दू मदारगेट, ज्ञानोदय प्रतिभावान, मोहनपुरा, ढांचाभवन, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर हैं। 10 स्कूलों का परिणाम 50 फीसद से कम आया है, जिनके नाम हाईस्कूल गुराडियागुर्जर, हासमपुरा, नयापुरा क्रमांक2, चंदोडिया, काठबड़ोदा, ढाबलीकम्मा, बुरानाबाद, खामली, लोटियाजुनार्दा और बालक हायरसेकंडरी स्कूल उन्हेल हैं।
यह भी जानिए
-चार वर्षों में 6 से 26 हुई 100 फीसद परिणाम देने वाले हाईस्कूलों की संख्या
– गत वर्ष 17 स्कूलों का था 100 परसेंट रिजल्ट