- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
प्राकृतिक संसाधन और कचरे पत्तियों से बताया ईंधन बनाना
उज्जैन | विश्व जैव ईंधन दिवस पर गुरुवार को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। आमजन को जनजागरण करने के लिए जैव ईंधन सोलर, पेट्रोलियम के स्टाल भी लगाए जो कि वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में देखे जाते हैं। साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के पहले चरण में ऊर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, विधायक मोहन यादव, भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, नगर भाजपा अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल व भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल राजोरिया के आतिथ्य में एनवायसीएस के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा तथा ईंधन के परंपरागत स्रोतों के अलावा कई अन्य प्राकृतिक संसाधन एवं कचरे व पत्तियों से ईंधन का निर्माण व अन्य जानकारी दी। पौधारोपण व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। दूसरे चरण में अतिथि वक्ता प्राचार्य भरत व्यास व डॉ. एसके कौशिक ने जैव ईंधन की महत्ता व निर्माण विधि तथा गुणवत्ता पर वक्तव्य दिए। विद्यार्थियों को जैव ईंधन के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया। बीपीसीएच के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप पांडा भी उपस्थित थे। संचालन रजत मेहता ने किया। कार्यक्रम संयोजक एनवायसीएस के स्टेट हेड विशाल राजोरिया थे।