प्रेमिका से मिलने जबलपुर से आया युवक, पुलिस लॉकअप में पहुंचा…

पड़ोसियों ने पकड़ा तो लड़की ने कराया चाकू दिखाकर घर में घुसने का केस

उज्जैन। पानदरीबा में रहने वाली युवती के माता पिता रिश्तेदार के यहां जबलपुर गये तो जबलपुर में रहने वाला प्रेमी उज्जैन आ गया। प्रेमी युवती के घर में पहुंचा जिसे पड़ोसियों ने देख लिया, मामला खुलने पर युवती ने थाने में युवक के खिलाफ घर में जबरन घुसने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने युवक को लॉकअप में पहुंचा दिया।

पानदरीबा में रहने वाली 18 वर्षीय युवती 11 वीं की छात्रा है। उसके परिजन रिश्तेदार के घर जबलपुर गये थे। इसकी जानकारी उसके प्रेमी अंकित खरे पिता जगदीश खरे को लगी तो वह जबलपुर से उज्जैन आ गया। अंकित युवती के घर में पहुंचा जिसे पड़ोसियों ने देख लिया और दरवाजा बजाकर उसे घर से बाहर निकाला।

पूछताछ के बाद उसकी पिटाई कर दी। युवती ने थाने पहुंचकर अंकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि युवक चाकू दिखाकर जबरन घर में घुसा और धमका रहा था। अंकित का कहना था कि युवती ने ही उसे फोन कर बुलाया था जिसकी रिकार्डिंग उसके मोबाइल में सुरक्षित है।

 

 

Leave a Comment