- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
प्लेटफॉर्म नंबर 8 में ट्रैक के नीचे सीमेंट-कांक्रीट कराने से बोर्ड का इनकार
प्लेटफॉर्म नंबर 8 का विस्तार नीलगंगा क्षेत्र की ओर किया जा रहा है। 700 मीटर के इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत अगस्त 2019 में हुई थी। तब दिसंबर 2020 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इसकी लागत 12 करोड़ रुपए थी।
रेलवे अफसरों के अनुसार बोर्ड ने ट्रैक के नीचे सीमेंट-कांक्रीट के काम पर सहमति नहीं दी है। ऐसे में यह अपने तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा जिसकी लागत निर्माण के दौरान ही घट गई है। लॉकडाउन में रेलवे के अन्य कामों की तरह इस काम की गति भी प्रभावित हुई लेकिन यह रुका नहीं। रेलवे अफसरों का कहना है कि बारिश में भी इसका काम चलता रहेगा। इसकी वजह यह है कि आधार स्तर पर जो काम होना था वह कर लिया है। अब जो काम हैं, वे ऊपरी स्तर के हैं, जो तेज बारिश को छोड़ हर तरह के मौसम में किए जा सकते हैं। ऐसे में इसके दिसंबर 2020 तक पूरा करने के आसार हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 8 का विस्तार होने से यहां आने वाले यात्री माधवनगर स्टेशन के अलावा नीलगंगा क्षेत्र से भी बाहर निकल सकेंगे हालांकि सिंहस्थ में इसकी शुरुआत हो गई थी लेकिन तब प्लेटफाॅर्म नंबर 8 छोटा होने से यात्रियों को असुविधा हो रही थी। इसे देखते हुए रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर 8 का 300 मीटर तक विस्तार करने की शुरुआत कर दी है। यहां नया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए बेस वर्क का काम पूरा हो गया है। बारिश के पानी की निकासी के लिए प्लेटफाॅर्म के पास नालियां बनाई हैं। इसके अलावा विस्तारित क्षेत्र में शेड बनाया जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रैंप का काम पूरा हो गया है। इसके नीचे सरफेज का काम पूरा कर लिया है। यहां पर शेड लगाने के लिए खंभे भी खड़े कर दिए हैं। पूर्व में प्लेटफॉर्म आउट टू आउट ब्रिज तक ही सीमित था। अब उसे नीलगंगा क्षेत्र तक बढ़ाया जा रहा है। रेलवे अफसरों के अनुसार यह काम एक महीने में पूरा किया जा सकता है। उनका दावा है कि काम पूरा होने पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 उसी तरह दिखाई देखा जैसा प्लेटफॉर्म नंबर 1 है। यहां वे सभी सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी।
विस्तार कर रहे हैं, काम तय समय में पूरा हो जाएगा
प्लेटफॉर्म नंबर 8 का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत सरफेज का काम पूरा होने वाला है। इसके बाद शेड लगाए जाएंगे। प्लेटफॉर्म को एक नंबर प्लेटफॉर्म की तरह बनाया जाएगा।
विनीत कुमार गुप्ता, डीआरएम