- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
फिर मोबाइल स्नेचिंग ,पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
उज्जैन। राहगीरों से मोबाइल लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, पुलिस अपराध के आकड़े कम दर्शाने के लिए पीडि़तों को टरका रही है। जीवाजीगंज क्षेत्र का ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने फरियादी को आवेदन लेकर चलता कर दिया।
पटेल नगर निवासी अंकुर पिता विजय जैन शनिवार रात क्षेत्र में ही मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उससे मोबाइल झपट ले गए। अंकुर जीवाजीगंज थाने पहुंचा, यहां पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की जगह आवेदन लेकर इतिश्री कर ली। यहीं वजह है कि जब भी लुटेरे पकड़ाते हैं और उनसे मोबाइल जब्त होते हैं तो पुलिस के पास जवाब नहीं होता कि मोबाइल किससे और कब लूटाए।
चार वारदात फिर भी लापरवाही
अंकुर ने बताया लुटेरों में से एक लाल टी-शर्ट पहने हुए था। घटना सीसी टीवी कैमरों में भी कैद हुई है। याद रहे बाइक सवार लाल टी-शर्ट पहने बदमाश ने दो साथियों के साथ शनिवार को वेदनगर में रवि नायर और ट्रैफिक थाने के सामने गफ्फूर अजमेरी से मोबाइल छीना था। अंकुर वाली घटना भी सेट पर प्रसारित होती तो शायद बदमाश हाथ आ जाते।
मामला दर्ज नहीं करना, गलत है
प्रकरण दर्ज नहीं करना गलत है, सभी थानों को हर शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के मामले सामने आने पर संबंधितों पर कार्रवाई करेंगे।
नीरज पांडेय, एएसपी