- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
व्यापारी के हमलावरों का सुराग नहीं, हालत गंभीर
उज्जैन।आगर रोड पर रविवार रात एक किराना व्यवसायी को अज्ञात बदमाश गले में चाकू मारकर भाग गए। घायल व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। चिमनगंज पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है, हालांकि परिजनों ने दो लोगों पर रंजिश में हमले करने का संदेह जताया है।
ग्राम चक निवासी निवासी सुरेश जैन (५५) रविवार रात करीब १० बजे दुकान पर बैठे थे। यहां बाइक पर दो बदमाश आए सिगरेट ली फिर बिना कारण जैन के गले पर चाकू घोंप कर भाग गए। जैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह तक उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। मामले में उनकी नातिन स्नेहा ने रिपोर्ट में ग्राम पदमाखेड़ी के ओम व पिंटू पर शंका जाहिर की है।
टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि जिन्हें संदेही बताया जा रहा है उनका दो दिन पहले घायल के दामाद से विवाद हुआ था, लेकिन हमला उन्हीं ने किया या किसी और ने इसका पता लग रहे है। मामले में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन जल्द हमलावरों के गिरफ्त में होने की उम्मीद है।
चकोर पार्क में मारपीट
निमनवासा निवासी प्रतिक पिता ओमप्रकाश पंवार (३०) रविवार को चकोर पार्क गया था। यहां घूमने की बात पर उसका क्षेत्र के ही प्रेम पिता भागीरथ उसके भाई जीवन से विवाद हो गया। तीनों ने एक-दूसरे पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। चिमनगंज पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर दिया।