- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
बढे़ कदम:260 करोड़ से मालनवासा या लालपुर में 20 एकड़ जमीन पर बनेगा मेडिकल कॉलेज
- नई बिल्डिंग से पहले किराए में ही मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने के प्रयास
- जिला व चरक अस्पताल को कनेक्ट कर मेडिकल कॉलेज का संचालन कर सकते है
मेडिकल कॉलेज के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया गया है। इसमें मालनवासा व लालपुर या इंदौर रोड पर प्रशांति कॉलेज के पीछे स्थित जमीन को फाइनल किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज और उसके साथ में होस्टल निर्माण के लिए करीब 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए इंदौर रोड या देवास रोड पर जमीन देखी गई है।
नए शहर के रूप में विकसित हो रहे इंदौर रोड पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है। उज्जैन में एक साल में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कॉलेज शुरू होता है तो उज्जैन में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज सहित दो मेडिकल कॉलेज हो जाने से चिकित्सा का क्षेत्र विस्तृत हो जाएगा और मरीजों को यहां हर तरह की चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी और मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हायर सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा।
विकल्प…इन जगह पर हो रहा विचार
मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए दो विकल्प हैं। इसमें नई बिल्डिंग बनने तक अस्पताल या विक्रम विश्वविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग का उपयोग कर उसमें मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू किया जा सकता है। मक्सी रोड स्थित आईटीआई बिल्डिंग, 450 बेड के चरक अस्पताल व आयुर्वेदिक कॉलेज बिल्डिंग तथा विक्रम विश्वविद्यालय की बिल्डिंग पर विचार किया जा रहा है।
फिलहाल पुरानी बिल्डिंग देखी है
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुसार प्रयास पूरा है कि एक साल में मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया जाए। इसके लिए मालनवासा-गोयलाखुर्द व लालपुर या इंदौर रोड पर प्रशांति कॉलेज के पीछे स्थित जमीन को फाइनल किया जा रहा है। साथ ही नई बिल्डिंग का निर्माण होने तक पुरानी बिल्डिंग में कॉलेज का संचालन शुरू किए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसके लिए कुछ बिल्डिंग देखी है।
जिला व चरक अस्पताल को कनेक्ट कर मेडिकल कॉलेज का संचालन कर सकते है
बिल्डिंग निर्माण और कॉलेज की संसाधनों आदि पर करीब 260 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी कैबिनेट से मंजूरी हो चुकी है यानी अब मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है। जमीन या पुरानी बिल्डिंग उपलब्ध होने पर इसका संचालन करीब एक साल में किया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग बनने से पहले यह प्रस्ताव भी सामने आया है कि पुरानी बिल्डिंग यानी किराए की बिल्डिंग का उपयोग कर उसमें मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया जाए। इसमें थोड़ी मुश्किल होस्टल को लेकर आ रही है। चरक अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज व विक्रम विश्वविद्यालय की बिल्डिंग को भी देखा गया है। बिल्डिंग फाइनल होने पर कॉलेज की शुरुआत हो सकेगी। इसमें जिला अस्पताल व चरक अस्पताल को कनेक्ट कर मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा सकता है। अस्पताल के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व सपोर्टिंग स्टाफ को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के अधीन लिया जा सकता है, जिससे अस्पताल के संचालन में आसानी हो सकेगी।