- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
बूस्टर डोज:वैक्सीन महाअभियान में आज 18 प्लस को लगेंगे बूस्टर डोज, 17-31 अगस्त और 14-28 सितंबर को महाअभियान
- वैक्सीनेशन के लिए ऐसे लोग पात्र होंगे, जिन्हें दूसरा डोज लगे 6 माह बीत चुके
- कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा
जिले में बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग बूस्टर प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन के लिए ऐसे लोग पात्र होंगे, जिन्हें दूसरा डोज लगे 6 माह बीत चुके हैं। उन्हें तीसरा डोज, यानी बूस्टर डोज लगाया जाएगा। वैक्सीन सेंटर पर लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार के बाद 17 व 31 अगस्त व 14 तथा 28 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेकर आदेश दिए कि अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटर की मॉनिटरिंग करें। लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने के लिए सेंटर तक लाएं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया बुधवार को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई है और सेंटर निर्धारित कर दिए हैं। जहां लोगों को सुबह 9 बजे से डोज लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त डोज उपलब्ध हो गए हैं।