बैंकिंग सुविधाएं:कंट्रोल दुकानों से अब बैंकिंग सुविधाएं भी मिलेगी, प्रदेश में यह सुविधा देने वाला उज्जैन पहला जिला

- अक्टूबर से 17 कंट्रोल दुकानें बैंक प्रतिनिधि के रूप में करेगी काम, जल्द 200 दुकानों को करेंगे शामिल
गेहूं-चावल व केरोसिन वितरित करने वाली शासकीय उचित मूल्य यानी कंट्रोल दुकानों पर अब बैंकिंग सुविधाएं भी मिलेंगी। यानी खाता खुलवाना हो, रुपए निकालने व जमा करने हो, बीमा करवाना हो या आधार अपडेट करवाने सहित शासकीय योजनाओं का लाभ लेना हो तो, कंट्रोल दुकान पर ही हो जाएगा। प्रदेश में यह सुविधा शुरू करने वाला उज्जैन पहला जिला रहेगा। दरअसल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के सुदृड़ीकरण व बहुउद्देशीय बनाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर ही जनता को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से कंट्रोल दुकानों को अपग्रेड किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले की कुल 793 में से 213 कंट्रोल दुकानों को चिह्नित कर इन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ा जा रहा है। इससे ये बैंकिंग से जुड़ी सारी सुविधाएं जरूरतमंदों को मुहैया करवा सकेंगी। शुरुआत 17 कंट्रोल दुकानों से की जा रही है। अक्टूबर से ये दुकानें बैंकिंग एजेंट के रूप में भी काम करने लगेंगी। इन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अधिकृत कर आईडी-पासवर्ड दे दिया जाएगा। संचालक लोगों को बेहतर सेवा दे सके इसलिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें निर्धारित कमीशन मिलेगा। अधिकारियों का उद्देश्य हैं जल्द ही बाकी की 196 दुकानों पर भी ये सुविधा शुरू की जाएगी। इनमें 171 दुकानें अंचल की और 25 कंट्रोल दुकानें शहरी क्षेत्र की हैं।
अब ये सुविधाएं मिलेगी
- तत्काल अकाउंट खुल सकेगा।
- पैसा जमा करने के साथ निकाल भी सकेंगे।
- सुकन्या, जन-धन व विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
- आधार अपडेट आदि।
- बीमा कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाओं व पॉलिसी के काम हो सकेंगे।
कंट्रोल दुकानों पर क्या सुविधाएं और आगे क्या…
अभी तक यह सुविधाएं
- कुल 793 कंट्रोल दुकानें- इन सभी से राशन वितरित होता है।
- पीएम वाणी योजना से अनुबंधित- 21 दुकानें, इनसे नेट डाटा भी मिलता है।
- सिंलेडर उपलब्ध दुकानें- 9, इनसे पांच किलो के गैस सिलेंडर भी मिलते हैं।
आगे और सुविधाएं
- सीएससी- कामन सर्विस सेंटर के लिए 171 दुकानें चिह्नित। 16 का रजिस्ट्रेशन। ये एमपी ऑनलाइन व कियोस्क की सुविधा दे सकेंगी।
- बहुउद्दश्यीय दुकानें- 30 सितंबर से 21 दुकानों से किराना सामान मिलेगा।
- बैंकिंग सुविधा- अक्टूबर से 17 दुकानों से बैंकिंग सुविधा मिलेगी।
इंडिया पाेस्ट पेमेंट बैंक से जाेड़ रहे हैं दुकानों को
कंट्रोल दुकानों को बहुउद्देश्यीय बनाने व जनता को जरूरी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मुहैया करवाने के उद्देश्य से इन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ा जा रहा है। जिले में कंट्रोल दुकानों से बैंकिंग सुविधा देने वाला उज्जैन पहला जिला रहेगा।
एमएल मारू, जिला आपूर्ति नियंत्रक
कंट्राेल दुकानों पर बैंक एजेंट के रूप में काम हाेगा
शुरुआत 17 कंट्रोल दुकानों से कर रहे हैं। इनके रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं। संचालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि वे उन्हें कैसे जनता को सुविधा देना है। अक्टूबर से कंट्रोल दुकानाें के संचालक बैंक एजेंट के रूप में भी काम करने लगेंगे।
सुनील पंवार, सीनियर मैनेजर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक