- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
‘भारत उदय’ को हल्के में लिया तो बख्शेंगे नहीं
नरवर/उज्जैन | ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को अगर किसी ने मजाक समझा, हल्के में लिया या लापरवाही बरती तो उसे बख्शेंगे नहीं।
ग्राम उदय से भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए घटि्टया विधायक सतीश मालवीय ने यह चेतावनी अधिकारियों दी। इससे पूर्व शुक्रवार को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ ग्राम पंचायत बोलासा के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ। 31 मई तक चलने वाले अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में संभागायुक्त एमबी ओझा, प्रभारी कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिपं सीईओ एसएस रावत, पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार, सरपंच आशीष पंड्या मौजूद थे। अभियान के दौरान अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर गांव की आवश्यकताओं की पहचान कर उनके समग्र विकास की योजना बनाकर गांव का विकास करेंगे। विभिन्न हितग्राही योजनाओं के लिए हितग्राही भी चिन्हित किए जाएंगे। जिपं सीईओ रावत ने बताया अभियान के पहले चरण में डॉ.अांबेडकर जयंती कार्यक्रम, दूसरे चरण में 15 से 30 अप्रैल तक ग्राम संसद, महिला संसद कृषि संसद का आयोजन ग्राम पंचायतों में होगा। तीसरे चरण में 1 से 21 मई तक अधोसंरचना विकास की स्वीकृति, कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों का चयन, चौथे चरण में 22 से 31 मई तक कार्यों की शुरुआत व हितग्राहीमूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण होगा।