- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
महाकाल की सवारी में महिलाएं काट रही थीं श्रद्धालुओं की जेब, दो दर्जन से अधिक पकड़ाईं
उज्जैन। श्रावण सोमवार पर महाकालेश्वर मंदिर और सवारी में उमडऩे वाली लोगों की भीड़ को निशाना बनाकर चोरी और जेबकटी की वारदात को अंजाम देने वाली दो दर्जन से अधिक महिलाओं और युवकों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में वारदात की नीयत से घूम रहीं 4 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने दबोचकर उनके कब्जे से 4 मोबाईल व नगदी रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस के अनुसार महाकाल मंदिर परिसर में और सवारी मार्ग पर भीड़ में वारदात की नीयत से घूम रहीं कौशल्या पति मोहित मराठा देवास, नेहा पति कुणाल 30 वर्ष निवासी देवास, पिंकी पति दीपक प्रजापत राजगढ़, गुड्डी पति सुज्जी प्रजापत भरतपुर, कश्मीरा पति नेकीलाल भरतपुर, सपना पति शेरू भरतपुर, आशा पति राजेश भरतपुर, बुकी पति अजय कोटा, संतोषबाई पति विनय कोटा, टुनटुन पति छुट्टन कोटा, गुड्डी पति राजा कोटा, कलिया पति रामकुमार निवासी कोटा, नीलम पति पप्पू निवासी कोटा सहित राकेश पिता देवीलाल निवासी पचौर, राजा उर्फ वाहिद निवासी इंदौर, अनिल पिता घनश्याम निवासी सागर, मनीष पिता श्यामलाल निवासी इंदौर, नीतिन पिता कपिल निवासी देवास, दिलीप पिता राजाराम इंदौर, अरुण पिता प्रेम निवासी इंदौर अभिषेक निवासी सिवनी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर खड़ी नागदा-बीना पैसेंजर ट्रेन के कोचों में संदिग्ध हालत में घूम रहीं प्रेमाबाई, भूरी, गीता और कौशल्या सभी निवासी आगर को वारदात के पहले ही दबोच लिया और थाने लाकर तलाशी ली गई। उक्त महिलाओं से पुलिस ने 4 मोबाईल व 2 हजार रुपये नगद भी बरामद किये हैं। एसआई एम.पी. वशिष्ठ ने बताया कि उक्त महिलाओं के खिलाफ नागदा, सतना, उज्जैन सहित अन्य रेलवे थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
भरत पिता ज्ञानचंद निवासी पटेल कालोनी सवारी के साथ चल रहे थे उसी दौरान एक बदमाश ने उनकी जेब से मोबाईल चोरी कर लिया। भनक लगते ही भरत ने भीड़ में चोर की तलाश की और उसे रंगे हाथों पकड़ भी लिया। उससे मोबाईल की जानकारी मांगी तो बताया कि चोरी किया मोबाईल दूसरे साथी को पकड़ा दिया था और वह भीड़ में भाग निकला। पकड़ाये युवक को महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया, उसने पुलिस को बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और 18 लोगों की गैंग के साथ जेबकटी के लिये उज्जैन पहुंचा था। हालांकि पकड़ाये युवक से चोरी का मोबाईल बरामद नहीं हुआ है।