- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
महाकाल की सवारी वेबसाइट पर नहीं देख पाए श्रद्धालु:भक्त हुए मायूस,दुनिया भर के श्रद्धालु सवारी के दर्शन का लाभ लेते थे
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सवारी को वेबसाइट के लाइव दर्शन के माध्यम से दुनिया भर के श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते थे। इस बार वेबसाइट में सवारी दर्शन की सुविधा नही होने से दुनिया भर के बाबा महाकाल के भक्तों को मायूसी रही। हालांकि मंदिर समिति ने फेसबुक से सवारी के लाइव दर्शन की व्यवस्था की थी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की अपनी अधिकृत वेबसाइट है। इसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान महाकाल के लाइव दर्शन करने के साथ ही भस्म आरती बुकिंग, शीघ्र दर्शन बुकिंग करने के साथ ही प्रसाद भी ऑनलाइन मंगवाते है। मंदिर की अधिकृत वेबसाइट होने से दुनिया भर के श्रद्धालु इसका उपयोग करते है। इस बार बाबा महाकाल की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी के लाइव दर्शन इस वेबसाइट से नही हो पा रहे है।
वेबसाइट में टेक्नीकल परेशानी
मंदिर के सूत्रों का कहना है वेबसाइट से सवारी के लाइव दर्शन नही हो पाने के कुछ टेक्नीकल कारण है। वहीं पहली सवारी के लिए भी मंदिर समिति की ओर से फेसबुक पर लाइव दर्शन कराने का इंतजाम किया है। इसके बाद भी जो लोग फेसबुक से नही जुड़े है वे वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से दर्शन लाभ ले लेते थे। इस बार की व्यवस्था बदलने से सवारी दर्शन नही होने से श्रद्धालु मायूस हुए है। अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट पर लाइव सवारी दर्शन को लेकर चर्चा कर सुविधा देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने की अनुमति नही थी। उस दौरान लाइव दर्शन ही एक मात्र विकल्प था।