- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
महाकाल की सवारी वेबसाइट पर नहीं देख पाए श्रद्धालु:भक्त हुए मायूस,दुनिया भर के श्रद्धालु सवारी के दर्शन का लाभ लेते थे
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सवारी को वेबसाइट के लाइव दर्शन के माध्यम से दुनिया भर के श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते थे। इस बार वेबसाइट में सवारी दर्शन की सुविधा नही होने से दुनिया भर के बाबा महाकाल के भक्तों को मायूसी रही। हालांकि मंदिर समिति ने फेसबुक से सवारी के लाइव दर्शन की व्यवस्था की थी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की अपनी अधिकृत वेबसाइट है। इसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान महाकाल के लाइव दर्शन करने के साथ ही भस्म आरती बुकिंग, शीघ्र दर्शन बुकिंग करने के साथ ही प्रसाद भी ऑनलाइन मंगवाते है। मंदिर की अधिकृत वेबसाइट होने से दुनिया भर के श्रद्धालु इसका उपयोग करते है। इस बार बाबा महाकाल की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी के लाइव दर्शन इस वेबसाइट से नही हो पा रहे है।
वेबसाइट में टेक्नीकल परेशानी
मंदिर के सूत्रों का कहना है वेबसाइट से सवारी के लाइव दर्शन नही हो पाने के कुछ टेक्नीकल कारण है। वहीं पहली सवारी के लिए भी मंदिर समिति की ओर से फेसबुक पर लाइव दर्शन कराने का इंतजाम किया है। इसके बाद भी जो लोग फेसबुक से नही जुड़े है वे वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से दर्शन लाभ ले लेते थे। इस बार की व्यवस्था बदलने से सवारी दर्शन नही होने से श्रद्धालु मायूस हुए है। अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट पर लाइव सवारी दर्शन को लेकर चर्चा कर सुविधा देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने की अनुमति नही थी। उस दौरान लाइव दर्शन ही एक मात्र विकल्प था।