महाकाल क्षेत्र चाैड़ीकरण के लिए 92 मकान-दुकानाें पर निशान लगाए

60 फीट चाैड़ा करना प्रस्तावित हैं मार्ग

उज्जैन | महाकाल मंदिर क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिहाजा से हरी फाटक ब्रिज की चाैथी भूजा से लालपुल पहुंच मार्ग तक नपती कर राजस्व अमले ने अधिग्रहण व प्रभावित हाेने वाले 92 मकान व दुकानाें पर निशान लगा दिए हैं।

महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद जूनवाल ने बताया विशेष अवसराें पर जरूरत पड़ने पर हरसिद्धि मार्ग की तरफ से इस मार्ग काे लालपुल के काैने पर मिलाते हुए भीड़ काे डायवर्ड करवाया जा सके। ये मार्ग अाधा किमी लंबा अाैर 15 से 20 फीट चाैड़ा हैं। प्रभावित हाे रहे रहवासियाें ने अफसराें से मांग की हैं कि चाैड़ीकरण एेसा हाे कि उनका ज्यादा नुकसान न हाे। जबकि दूसरी तरफ अफसर मार्ग चाैड़ीकरण में पैदल व वाहनाें के लिए अलग-अलग व्यवस्था करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक ताैर पर मार्ग काे 60 फीट तक चाैड़ा करने की प्लानिंग हैं।

Leave a Comment