- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की क्वालिस वैन से भिड़ी, एक गाय सहित दोनों ड्राइवरों की मौत
उज्जैन। बीती रात 1 बजे देवासरोडपर भीषण हादसा हुआ जिसमें क्वालिस और मारुति वैन की गाय को बचाने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महाकाल दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालु सहित वैन मालिक घायल हो गया जिनका इलाज जारी है। नागझिरी पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
देर रात देवासगेट बस स्टैंड से क्वालिस वाहन क्रमांक एमपी 41 डी 0233 में ड्रायवर विजय सिंह चौहान पिता श्यामलाल (38) निवासी बम्मनवाड़ा निजातपुरा सिवनी से महाकाल दर्शन करने आ, संजय जैन (20), आदित्य पिता इंद्रजीत (23), विपुल सभी निवासी सिवनी आदि को देवास छोडऩे के लिये रवाना हुआ था।
उक्त वाहन देवासरोड़ अभिलाषा कॉलोनी के सामने पहुंचा, इसी दौरान सामने से गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ड्रायवर विजय ने अपना वाहन दूसरी साइड में घुमा दिया, वहीं सामने से आ रही मारुति वैन क्रमांक एमपी 09 वी 3019 का चालक भी गाय को देखकर संतुलन खो बैठा और तेज गति से दौड़ रहे दोनों वाहनों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद दोनों वाहन घिसते हुए सड़क किनारे एक ही दिशा में रुके। दुर्घटना में क्वालिस वाहन चालक विजय और मारुति वैन के चालक बलराम सोनी पिता रमेशचंद्र (24) निवासी जानकी नगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार मालिक कुमुबुद्दरीन पिता हैदरअली (53) निवासी कमरी मार्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर से धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शवों के साथ घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। साथ ही एफआरवी व एम्बुलेंस को सूचना दी गई। एफआरवी 2 नागझिरी के ड्रायवर महेश जाट ने बताया कि वह अपने वाहन में 4 घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा था, जबकि ड्रायवरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
गाय को बचाने में आ गए आमने-सामने…
प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल यादव निवासी अभिलाषा कॉलोनी ने बताया कि रात करीब 1 बजे दुर्घटना हुई और खास बात यह कि जिस गाय को बचाने के चक्कर में दोनों वाहनों के ड्रायवरों ने संतुलन खोया था वाहनों की टक्कर के बाद वह गाय भी उन्हीं वाहनों की चपेट में आ गई और उसकी भी मृत्यु हो गई। नगर निगम की टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर गाय का शव यहां से उठाया।